ETV Bharat / state

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जुटेगा समाज, शक्ति प्रदर्शन कर राजनीतिक दलों से मांगेंगे टिकट

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 8:23 PM IST

अहीर समाज की ओर से 16 अप्रैल को अहीर जनजागृति सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. इसमें समाज सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग उठाएगा. साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों से टिकट देने की भी अपील करेगा.

अहिर रेजिमेंट के लिए जुटेगा समाज
अहिर रेजिमेंट के लिए जुटेगा समाज

कल होगा अहिर समाज सम्मेलन

जयपुर. चुनावी वर्ष में सभी जातियां महापंचायत, महाकुंभ और सम्मेलन के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. इस क्रम में अब अहीर समाज जयपुर में 16 अप्रैल को अहीर जनजागृति सम्मेलन करने जा रहा है. यहां केंद्र सरकार से भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट बनाए जाने की मांग की जाएगी. जबकि राजस्थान सरकार से भगवान कृष्ण के नाम पर अहिर समाज का बोर्ड और राजनीतिक दलों से आगामी चुनाव में समाज की जनसंख्या के आधार पर टिकटों की मांग की जाएगी.

जाट, ब्राह्मण, एससी-एसटी और राजपूत समाज के बाद अब प्रदेश का अहीर समाज जयपुर में जुटेगा. यादव महासभा के अलवर जिला अध्यक्ष भारत यादव ने कहा कि उनका किसी भी जाति या समाज के लोगों से कंपटीशन नहीं है. उनकी लंबे समय से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग चली आ रही है. उसी मुहीम के तहत पहले हरियाणा फिर मध्यप्रदेश और अब राजस्थान में अहीर जनजागृति सम्मेलन किया जा रहा है.

पढ़ें. सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर पैदल मार्च, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

इस सम्मेलन के जरिए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की केंद्र सरकार से मांग की जाएगी. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में कारगिल युद्ध के हीरो परमवीर चक्र से सम्मानित योगेंद्र यादव मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र के अलावा राज्य सरकार से भी मांग है कि 23 सितंबर को राव तुला राम सिंह का शहीद दिवस होता है. हरियाणा सरकार ने इस दिन छुट्टी की घोषणा की है, उसी तर्ज पर राजस्थान सरकार से मांग है कि 23 सितंबर को राजकीय अवकाश घोषित किया जाए. इसके अलावा न्यू सांगानेर रोड को रेजांगला युद्ध के प्रतीक के रूप में रेजांगला मार्ग किया जाए.

वहीं अखिल भारतीय अहीर महासभा की प्रदेश अध्यक्ष मंजू यादव ने बताया कि वीर तेजाजी, देवनारायण, विप्र बोर्ड की तर्ज पर ही भगवान श्री कृष्ण के नाम से अहीर समाज के लिए भी एक बोर्ड का गठन हो. इसके साथ ही एनसीईआरटी के दसवीं तक के पाठ्यक्रम में रेजांगला युद्ध और अहीर समाज से जुड़ा का एक चैप्टर शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि चूंकि ये चुनावी वार्ड है इसलिए प्रदेश में जितना यादव समाज मौजूद है उसी अनुपात में दोनों प्रमुख राजनीतिक दल टिकट भी दें.

Last Updated : Apr 15, 2023, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.