ETV Bharat / state

IAS officers transfer: राजस्थान में 20 IAS अधिकारियों के तबादले, 5 जिलों के कलेक्टर भी बदले

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2023, 10:37 AM IST

राजस्थान में सोमवार को 20 IPS अधिकारी के बाद देर रात 20 IAS अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. जिसमें 5 जिलों के जिला कलेक्टर भी बदले गए हैं . वहीं तीन आईएएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

20 IAS officers transferred,  IAS officers transferred in Rajasthan
राजस्थान में 20 IAS अधिकारियों के तबादले.

जयपुर. चुनावी साल में गहलोत सरकार लगातार ब्यूरोक्रेसी में सर्जरी कर रही है. पहले आईपीएस और उसके बाद 20 आईएएस के तबादले किए गए गए हैं. देर रात कार्मिक विभाग की से जारी आदेश में जिन 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें से पांच जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है. वहीं, तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है.

इनका हुआ तबादलाः जिन 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उसमें आरुषि अजय मलिक को आयुक्त जयपुर , कृष्ण कुणाल को सचिव अल्पसंख्यक मामला एवं वक्फ विभाग जयपुर , संदेश नायक को प्रबंध निदेशक राजापेट जयपुर के पद पर तैनात किया गया है. इसी प्रकार खजान सिंह को सदस्य राजस्थान कर बोर्ड जयपुर, कन्हैयालाल स्वामी को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज कृषि विभाग जयपुर , मनीष अरोड़ा को आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, चिनामयी गोपाल को प्रबंध निदेशक ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण रुड़ा पद पर लगाया गया है.

पढ़ेंः IPS officers Transfer: 20 IPS के तबादले, आधा दर्जन जिलों में बदले एसपी

इसी प्रकार पीयूष सामरिया को महानिरीक्षक पंजीयन मुद्रण अजमेर, वासुदेव मालावत को उपायुक्त उदयपुर नगर निगम, डॉक्टर खुशाल यादव को संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर , डॉक्टर मंजू को अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, मोहम्मद जुनेद पीपी को अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय ईजीएस जयपुर के पद पर लगाया गया है. वहीं, सलोनी खेमका को अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर, ऋषभ मंडल अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर, गिरधर को संयुक्त सचिव उद्योग विभाग जयपुर के पद पर लगाया गया है.

इन पांच जिला कलेक्टर्स का तबादलाः कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में जिन पांच जिला कलेक्टरों के तबादला किए गए हैं, उसमें गौरव अग्रवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ लगाया है. इसी प्रकार ओम प्रकाश बैरवा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट टोंक, विश्व मोहन शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट केकड़ी , हनुमान मल ढाका को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट खैरथल लगाया गया है. वहीं, बचनेश कुमार अग्रवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू लगाया गया है. इन सभी जिला कलेक्टर को 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद तुरंत प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः Transfer in Rajasthan : पुलिस महकमे में फिर हुआ बदलाव, गृह विभाग ने 16 RPS के किए तबादले

इनको दिया अतिरिक्त चार्जः कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. जिसमें पूनम को शिक्षा सचिव के साथ बाल अधिकारिता सचिव का जिम्मा दिया है. इसी तरह से रश्मि गुप्ता को जल संग्रहण विकास एवं पूर्व संरक्षण विभाग में निदेशक पद के साथ महिला अधिकारिता विभाग पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया है. इसी तरह से ताराचंद मीना को आयुक्त टीएडी उदयपुर के साथ-साथ निर्देशक खान एवं भूविज्ञान विज्ञान विभाग राजस्थान जयपुर का जिम्मा भी दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.