ETV Bharat / state

IPS officers Transfer: 20 IPS के तबादले, आधा दर्जन जिलों में बदले एसपी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 10:26 PM IST

प्रदेश में पुलिस महकमे में सोमवार शाम को बड़ा बदलाव हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं.

20 IPS officers transferred in Rajasthan
20 IPS के तबादले

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा बदला हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद 20 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. तबादला हुए अफसरों में से 8 अधिकारियों को RPS से IPS में प्रमोशन के बाद पोस्टिंग मिली है. वहीं आधा दर्जन जिलों के एसपी बदले गए हैं. कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

इनका हुआ तबादला: कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रीति चंद्रा को उप महानिरीक्षक पुलिस आम बटालियन जयपुर, ओम प्रकाश को उप महानिरीक्षक पुलिस एसडीआरएफ जयपुर, राजकुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जयपुर, आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक सीआरपीएफ अजमेर, आदर्श सिद्धू को कमांडेंट बर बटालियन आरएसी नई दिल्ली, देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक झुंझनू, श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा लगाया गया है.

पढ़ें: IAS officers Tranfer : 7 IAS अफसरों के तबादले, 3 को मिला अतिरिक्त कार्यभार, जानिए किनको क्या मिला

वहीं नारायण टोगस को पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो कॉरपोरेशन जयपुर, मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक केकड़ी, कृष्ण चंद्र को पुलिस अधीक्षक शाहपुरा, लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी, हनुमान प्रसाद मीणा को पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, राजेश कुमार कावट को पुलिस उपयुक्त क्राइम जयपुर, नरेंद्र कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक दूदू, रमेश मौर्य को पुलिस उपायुक्त जोधपुर, राजेंद्र कुमार मीणा को पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच जोधपुर, सुनील कुमार को कमांडेंट फिफ्थ बटालियन आरएसी जयपुर, रंजीत शंकर को सहायक पुलिस अधीक्षक चौमूं जयपुर ग्रामीण लगाया गया है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.