ETV Bharat / state

कैब चालक की हत्या कर शव पटरियों पर फेंकने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 8:49 PM IST

2 arrested in cab driver murder case
कैब चालक की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में कैब चालक की हत्या कर शव पटरियों पर फेंकने और कार लूटने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.

जयपुर. कानोता इलाके में जिस कैब चालक का शव 10 दिन पहले पटरियों पर मिला था. उसकी पहले गला घोंटकर हत्या की गई थी. इसके बाद बदमाशों ने इस घटना को हादसा या खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को पटरियों पर फेंक दिया और कार लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. उनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश में जुटी है.

जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल के अनुसार, कैब चालक श्रीचंद मीना की गुमशुदगी महेश नगर थाने में दर्ज हुई थी. जिसमें बताया कि वह 18 अगस्त को लापता हो गया और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. अब पुलिस ने श्रीचंद की हत्या के आरोप में जयपुर के बृजराजपुरा निवासी अजयपाल मीना और काशीपुरा निवासी अशोक उर्फ रिंकू मीना को गिरफ्तार किया है. जबकि एक नाबालिग को भी इस मामले में निरुद्ध किया गया है. अशोक उर्फ रिंकू के खिलाफ बस्सी और कानोता में तीन मामले पहले भी दर्ज हैं.

पढ़ें: ऑफलाइन बाइक कैब की बुक, चालक को खाई में धकेल लूटी बाइक और मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार

कॉल डिटेल बनी पुलिस का अहम हथियार: डीसीपी गोयल के अनुसार, श्रीचंद मीना की कॉल डिटेल पुलिस ने खंगाली तो एक संदिग्ध नंबर सामने आया. जो बंद आ रहा था. पड़ताल में सामने आया कि इस नंबर से कई अन्य कैब चालकों को भी कॉल किया गया था. पुलिस ने इनमें से कुछ कैब चालकों से बात की, तो सामने आया कि कॉल करने वाले शख्स ने खाटूश्यामजी जाने के लिए ऑफलाइन बुकिंग के लिए कॉल किया था.

पढ़ें: केन्ट्रा चालक की हत्या के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

टोल नाके के कैमरे से खुली पोल: खाटूश्यामजी जाने वाले रास्ते में आने वाले टोल प्लाजा के पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो सामने आया कि श्रीचंद की कार खाटूश्यामजी की तरफ गई ही नहीं. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध मोबाइल की सीडीआर की दोबारा जांच की, तो अजयपाल मीना के नंबर पर इससे कॉल होने की जानकारी सामने आई.

पढ़ें: एनकाउंटर के डर से यूपी के बदमाश ने जयपुर में बनाया ठिकाना, टैक्सी चालक बन शहर में बेचे आधा दर्जन अवैध हथियार, साथी संग पकड़ा गया

वारदात का खुलासा: महेश नगर थाना पुलिस ने अजयपाल मीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने कबूल किया की गोविंद उर्फ गोपी, अशोक उर्फ रिंकू, सूरज उर्फ गौरीशंकर और एक किशोर ने 18 अगस्त को खाटूश्यामजी जाने के लिए श्रीचंद मीना की कैब ऑफलाइन बुक की थी. लेकिन रास्ते में तौलिए से गला घोंटकर श्रीचंद की हत्या कर दी और शव को खातीपुरा-कानोता के बीच पटरियों पर फेंक दिया. उसकी कार लेकर फरार हो गए. पुलिस ने लूटी कार बरामद कर ली है. दो आरोपियों गोविंद उर्फ गोपी मीना और सूरज उर्फ गौरीशंकर की पुलिस तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.