ETV Bharat / state

एनकाउंटर के डर से यूपी के बदमाश ने जयपुर में बनाया ठिकाना, टैक्सी चालक बन शहर में बेचे आधा दर्जन अवैध हथियार, साथी संग पकड़ा गया

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 4:31 PM IST

राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके में पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें से एक उत्तर प्रदेश का हार्डकोर बदमाश है और जयपुर में टैक्सी चालक बनकर रह रहा था.

Crook of UP was Caught in Jaipur
साथी संग पकड़ा गया यूपी का बदमाश

जयपुर. राजस्थान में जयपुर पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो पिस्टल, दो देसी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इनमें से एक बदमाश उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राया पुलिस थाने का हार्डकोर बदमाश है. वह उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एनकाउंटर अभियान से डरकर जयपुर में रह रहा था. यहां टैक्सी चलाने की आड़ में अवैध हथियार बेचता है. अब तक उसने जयपुर में आधा दर्जन अवैध हथियार बेचने की बात कबूल की है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार, अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन आग के तहत एएसपी (संगठित अपराध) रानू शर्मा के सुपरविजन में सीएसटी ने बस्सी थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई कर उत्तर प्रदेश के राया निवासी हाल जयसिंहपुरा (भांकरोटा) निवासी अकरम और जगतपुरा निवासी राजेश बसवाल को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल, दो देसी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. इन दोनों से हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें : Alwar Crime : जिला पार्षद के घर में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, खौफ में क्षेत्रवासी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

52 हजार रुपए में खरीदकर लाया अवैध हथियार : पूछताछ में खुलासा हुआ कि असलम उत्तर प्रदेश के राया कस्बे के रहने वाला है. वह भांकरोटा इलाके में किराए पर रहता है. उसने उत्तर प्रदेश के मथुरा से 52 हजार रुपए में दो पिस्टल, दो कट्टे और आठ जिंदा कारतूस खरीदकर लाया था. इसमें से एक पिस्टल, एक कट्टा और तीन कारतूस राजेश बसवाल को बेच दिए. पुलिस ने राजेश को भी गिरफ्तार किया और अवैध हथियार बरामद किए.

हत्या के इरादे से लाया था हथियार : पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अकरम राया थाने का हार्डकोर बदमाश है, जो एनकाउंटर से बचने के लिए जयपुर आ गया और यहां टैक्सी चलाने की आड़ में अवैध हथियार बेचता था. उसने जयपुर शहर में आधा दर्जन अवैध हथियार बेचने की बात कबूल की है. उसका भांकरोटा के जावेद नाम के युवक से विवाद चल रहा था. उसी की हत्या के मकसद से वह मथुरा से अवैध हथियार लाया था, लेकिन वारदात से पहले पकड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.