ETV Bharat / state

Modified Lockdown: हनुमानगढ़ में पहले दिन ही कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, पुलिसकर्मी भी दिखे सड़क किनारे खड़े

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 5:40 PM IST

modified lockdown in Hanumangarh, हनुमानगढ़ में मॉडिफाइड लॉकडाउन
हनुमानगढ़ में पहले दिन ही कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

हनुमानगढ़ में मॉडिफाइड लॉकडाउन के पहले दिन ही गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी. वहीं, पुलिसकर्मी भी व्यवस्थाओं को सुधारने की बजाय सड़क किनारे खड़े दिखे.

हनुमानगढ़. राज्य सरकार ने प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके तहत दुकान सुबह 11 बजे तक खुलेंगे. जिस वजह से दुकानों और सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. भीड़ भी इतनी की सड़कों पर जाम लग गया, लेकिन पुलिसकर्मी व्यवस्थाओ को सुधारने की बजाय सड़क किनारे खड़े दिखे.

हनुमानगढ़ में पहले दिन ही कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

पढ़ेंः MODIFIED LOCKDOWN : अजमेर के व्यापारी और आमजन बोले बाजार खुलने के समय मे हो परिवर्तन

ईटीवी भारत (Etv Bharat) की टीम 11 बजकर 15 मिनट पर भगत सिंह चौक और 11 बजकर 30 मिनट पर सब्जी मंडी पहुंची तो कैमरे को देखते ही सभी पुलिसकर्मी फौरन एक्टीव हो गए, लेकिन फिर भी वे दुकानो पर लगी भीड़ को पूरी तरह से नहीं हटा पाए. 11:40 पर प्रशासन, पुलिस और नगरपरिषद के अधिकारियों ने बाजार में फ्लैगमार्च निकाला लेकिन इस मार्च का भी कोई खास असर नही दिखा.

इस बारे में जब एसडीएम से पूछा तो उनका कहना था कि गाइडलाइन के पालन के लिए दुकानदारों और बेवजह सड़कों पर घूमने वालो को पाबंद किया जा रहा है साथ ही चालान भी काटे जा रहे है.

बता दें कि सरकार ने छूट देते हुए 1 जून से मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की थी. स्थानीय स्तर पर कोरोना केसों की संख्या को देखते हुए क्या-क्या और किसको कितनी छूट देनी है ये सरकार ने स्थानीय प्रशासन पर छोड़ दिया था.

पढ़ेंः Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

हालांकि हनुमानगढ़ में कोरोना केसों की अधिकता को देखते हुए व्यपारियों में एक दिन पहले संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन व्यापारियों के बार-बार आग्रह और मांग पर जिला कलेक्टर ने स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ गाइडलाइंस को पालना सुनिश्चित करने के शर्त के साथ सभी तरह की दुकानों को सुबह 6 से 11 बजे तक खोलने की छूट दी थी.

हालांकि व्यपारियों ने प्रशासन को आश्वासन दिया था कि वे दुकानों पर पूरी तरह गाइडलाइंन कि पालना करेंगे, लेकिन ऐसा नही हुआ. अगर जिले में यही स्थिति बनी रही तो कही न कही ये अनलॉक जिले पर भारी पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.