ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में पीने के पानी के लिए किया गया प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:06 PM IST

Demonstration for drinking water in Hanumangarh
हनुमानगढ़ में पीने के पानी के लिए किया गया प्रदर्शन

हनुमानगढ़ जक्शन की हुडकों कॉलोनी में करीब एक माह से पानी की किल्लत के चलते कॉलोनी में रहने वाले लोग और पार्षद ने जलदाय विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद उनकी ओर से जलदाय विभाग के अधिकारियों पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए पानी की आपूर्ति सुचारू करवाने और पानी के टैंकर कॉलोनी में भिजवाने की मांग की है.

हनुमानगढ़. एक तरफ कोरोना के कहर ने सभी की मुसीबतें बढ़ा दी है. दूसरी तरफ गर्मी अपना सितम ढा रही है. ऐसे में पानी जैसी मूलभूत और जरूरी सुविधा ही आम आदमी को नहीं हो तो उनकी ओर से आक्रोश जताना जायज है.

हनुमानगढ़ में पीने के पानी के लिए किया गया प्रदर्शन

ऐसी ही पानी की किल्लत का पिछले एक माह से सामना कर रहे हुडको कॉलोनी निवासियों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने जलदाय विभाग के समक्ष एकत्रित होकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर रोष जताया. जहां उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए पानी की आपूर्ति सुचारू करवाने और एक बार फौरी राहत देते हुए पानी के टैंकर कॉलोनी में भिजवाने की मांग की.

पढ़ें: जंगल से आई खुशखबरी : रणथम्भौर में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन टी-69 ने दिया दो शावकों को जन्म, कैमरे में ट्रैप हुई

इसके अलावा कॉलोनी वासियों के गुस्से को देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नई पाइपलाइन बिछाकर शीघ्र समस्या का हल किया जाएगा. लेकिन वार्डवासी नहीं माने और उन्होंने समस्या का समाधन शीघ्र और समय सीमा बताने की बात कही.

जिसपर अधिकारियों ने दो दिन में जलापूर्ति सुचारू करने की बात कही है. जिस पर कॉलोनी वासी शांत हुए और अब देखने वाली बात होगी कि पिछले एक माह की समस्या से दो दिन में कॉलोनी वासियों को राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.