ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः जिला जेल की चारदीवारी के ऊपर से फेंके अफीम और गांजा के पैकेट

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:26 PM IST

हनुमानगढ़ जिला जेल की दीवार के ऊपर से सोमवार दोपहर को अज्ञात व्यक्ति ने एक पैकेट फेंका. पैकेट में से मादक पदार्थ अफीम और गांजा बरामद हुआ.

hanumangarh jail, हनुमानगढ़ जेल
जिला जेल की चारदीवारी के ऊपर से फेंके अफीम और गांजा के पैकेट

हनुमानगढ़. जिला जेल की चारदीवारी के ऊपर से अज्ञात व्यक्ति ने दो पैकेट फेंके. पैकेट फेंकते ही अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद जेल प्रहरी ने पैकेट जब्त कर लिया और जंक्शन पुलिस को सूचना दी.

पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैकेट से 45 ग्राम अफीम, 15 ग्राम गांजा, दो मोबाईल और चार्जर बरामद किए. जंक्शन थाने की उपनिरीक्षक विशु वर्मा को इसकी जानकारी दी. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ जंक्शन थाना में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. पूरे मामले की जांच टाउन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ कर रहे हैं.

जिला कारागृह की चारदीवारी की ऊंचाई काफी कम है. जिसके चलते इसी चारदीवारी से हथियार तक जेल में फेंके जा चुके हैं. जिला जेल प्रशासन की ओर से काफी बार उच्चाधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर दीवारें ऊंची करवाने के लिए शिकायत लिखा जा चुका है, लेकिन आजतक कोई सुनावई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.