ETV Bharat / state

Attack on Barat: बारातियों से भरी गाड़ियों पर हमला, दो दर्जन बारातियों को आई चोटें

author img

By

Published : May 26, 2022, 11:26 PM IST

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा गांव में गुरुवार देर रात बारात की गाड़ियों पर बदमाशों ने हमला कर (miscreants attack on barat in Dungarpur) दिया. बारातियों पर लट्ठ, पत्थर लेकर आए बदमाशों ने हमला किया. इसमें कई बाराती घायल हो गए. घायलों को डूंगरपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बारातियों पर लट्ठ, पत्थर लेकर आए बदमाशों ने हमला किया.

miscreants attack on barat in Dungarpur
बारातियों से भरी गाड़ियों पर हमला, दो दर्जन बारातियों को आई चोटें

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा गांव में गुरुवार देर रात बारात की गाड़ियों पर बदमाशों ने हमला कर (miscreants attack on barat in Dungarpur) दिया. हमले में कई बारातियों को चोटें आई हैं. घायल बारातियों को डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

दरअसल गुरुवार को डूंगरपुर से एक बारात उदयपुर जिले में गई थी. गुरुवार देर शाम को बारात वापस लौट रही थी. देर रात को बारात माथुगामड़ा गांव पास पहुंची तो सामने से कई हमलावर हाथों में लट्ठ, पत्थर लेकर आए. हमलावरों ने बारात की बस समेत क्रूजर को रोककर बारातियों से मारपीट शुरू कर दी. वहीं हमलावर बारातियों से लूटपाट करने लगे. अचानक हुए हमले से डरे बारातियों ने भाग कर जान बचाई.

पढ़ें: दौसा: बारातियों से भरी बस पलटने से एक की मौत, 20 से अधिक बाराती घायल

हमले की वजह से 2 दर्जन से बाराती घायल हो गए. उनके शरीर पर कई जगह चोटें आई. वहीं हमले के बाद हमलावर मौके से भाग छूटे. गंभीर घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.