ETV Bharat / state

डूंगरपुर: टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने सरकार से लगाई गुहार, शिक्षक भर्ती एलडीसी भर्ती 2018 में पद बढ़ाने की मांग

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:23 PM IST

डूंगरपुर एलडीसी भर्ती 2018 पद बढ़ाने की मांग,  डूंगरपुर टीएसपी बेरोजगार भर्ती मांग,  Dungarpur TSP Unemployed Conflict Committee,  Demand for increasing the post of Dungarpur teacher recruitment 2018,  Demand to increase Dungarpur LDC recruitment 2018 post
टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति मांग

टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने रविवार को शिक्षक भर्ती 2018 और एलडीसी भर्ती 2018 में पद बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

डूंगरपुर. जिले की टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने रविवार को शिक्षक भर्ती 2018 और एलडीसी भर्ती 2018 में पद बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. संघर्ष समिति टीएसपी के विस्तार को देखते हुए पदों की संख्या को बढ़ाने की मांग रखी है.

टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति मांग

टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है. इसी के तहत शिक्षक भर्ती 2018 और एलडीसी भर्ती 2018 में पदों की संख्या को बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद बेरोजगार संघर्ष समिति ने कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया को ज्ञापन सौंपा गया. टीएसपी संघर्ष समिति ने बताया कि सरकार सरकार की ओर से टीएसपी क्षेत्र का विस्तार करते हुए राजसमन्द, पाली, सिरोही, चित्तौड़गढ़, क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है. लेकिन सरकार की ओर से जनसंख्या के अनुपात में शिक्षक भर्ती ओर एलडीसी भर्ती 2018 के पदों में विस्तार नही किया गया.

पढ़ें- अधिक आयु के बावजूद शिक्षक पद पर क्यों नहीं दी नियुक्ति: HC

बेरोजगार अभ्यर्थियों ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र के विस्तार के चलते भर्तियों में पद कम पड़ गए और कई युवा बेरोजगार रह गए. जिससे उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई. टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने ज्ञापन के जरिये राज्य सरकार से दोनों भर्तियों में पदों की बढ़ोतरी करने की मांग की है. साथ ही कहा कि इन मांगों के पूरा नहीं होने पर टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगारो को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.