ETV Bharat / state

डूंगरपुर निकाय दूसरी बार ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित, स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने की तैयारी

author img

By

Published : May 6, 2021, 8:55 AM IST

Updated : May 6, 2021, 9:10 AM IST

Cleanliness Survey 2021, Dungarpur ODF Plus Plus
डूंगरपुर निकाय दूसरी बार ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम से पहले शहरी विकास मंत्रालय एवं भारत सरकार ने डूंगरपुर निकाय को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया है. डूंगरपुर निकाय प्रदेश की पहली निकाय है, जिसको सीवरेज व्यवस्था न होने के बावजूद भी ओडीएफ प्लस-प्लस का सर्टिफिकेट मिला है. इस ओडीएफ प्लस-प्लस से डूंगरपुर निकाय को स्वच्छता सर्वेक्षण में सीधे 500 अंक हासिल होंगे.

डूंगरपुर. वैश्विक महामारी के बीच डूंगरपुर शहरवासियों के लिए एक सुखद खबर है. नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम से पहले एक बड़ी कामयाबी मिली है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम से पहले शहरी विकास मंत्रालय एवं भारत सरकार ने डूंगरपुर निकाय को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया है. डूंगरपुर निकाय प्रदेश की पहली निकाय है, जिसको सीवरेज व्यवस्था न होने के बावजूद भी ओडीएफ प्लस-प्लस का सर्टिफिकेट मिला है. इस ओडीएफ प्लस-प्लस से डूंगरपुर निकाय को स्वच्छता सर्वेक्षण में सीधे 500 अंक हासिल होंगे.

डूंगरपुर निकाय दूसरी बार ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित

डूंगरपुर नगर परिषद को डबल ओडीएफ प्लस का गौरव हासिल होते ही शहरवासियों में खुशी की है. सभापति अमृत कलासुआ ने इसके लिए शहर की जनता और परिषद कार्मिकों का आभार जताया है. साथ ही कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए राजस्थान की एक मात्र निकाय ने सीवरेज के बिना भी अपनी निकाय 4 बार ओडीएफ, एक बार ओडीएफ प्लस और दो बार ओडीएफ प्लस-प्लस का ख़िताब हासिल कर प्रदेश व देश में शहर का गौरव बढ़ाया.

शहर की जनता से लेकर कर्मचारियों की मेहनत का फल मिला: आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित

नगर परिषद के आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने इस ख़िताब का श्रेय नगर परिषद के समस्त पार्षद, सफाई कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आईईसी टीम और तकनीकी टीम को दिया है. आयुक्त ने कहा कि टीम परिषद के एक-एक कार्मिक ने पूरी तन्मयता से रात-दिन काम करके स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर निकाय को नंबर 1 बनाने के लिए तैयारी की है. परिणाम से पहले डूंगरपुर निकाय को ओडीएफ प्लस प्लस का ख़िताब मिलना ये डूंगरपुर के लिए गौरव की बात है. निश्चित ही आने वाले परिणाम में भी ये सुखद खबर ही शहर का एक दिर गौरव बढ़ाएगी.

अबकी बार पहले स्थान पर आने की तैयारी

पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार दो बार देश के सिटीजन फीडबैक में नंबर 1 हासिल करने और पिछले सर्वेक्षण में देश में 7वां और 10वां स्थान हासिल करने वाली डूंगरपुर निकाय ने देश के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नंबर 1 आने को लेकर रात दिन मेहनत की है, जिसमें नगर परिषद के अधिकारी और कार्मिकों ने अपने दिए हुए कार्यों को सफल सम्पादित किया है. वहीं स्वच्छता टीम ने हमारे शहर का सर्वेक्षण भी कर लिया है और बहुत जल्द ही परिणाम भी आएंगे.

पढ़ें- प्रदेश में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? 5 मंत्रियों का समूह आज ले सकता है बड़ा फैसला

परिषद के सभापति अमृत कलासुआ, आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित, उपसभापति सुदर्शन जैन और सहायक अभियंता विकास लेघा के नेतृत्व में परिषद की टीम ने रात-दिन काम कर एक-एक डॉक्यूमेंट का बारीकी से अध्ययन कर समस्त डॉक्यूमेंट स्वच्छता टीम के कार्यालय भेज दिए हैं. इन डॉक्यूमेंट के आधार पर स्वच्छता टीम ने हमारे शहर का सर्वे कर हमें ओडीएफ प्लस प्लस का ख़िताब दिया है.

6000 अंकों में से 5600 अंकों की दावेदारी पेश की

इस बार का स्वच्छता सर्वेक्षण कुल 6 हजार अंकों का होना है, उसमें से 400 नंबर 7 स्टार और वाटर प्लस के हैं, जो हमारे यहां सीवरेज न होने के कारण सीधे कट जाएंगे, जिससे हमारे द्वारा तैयारी कुल 5600 अंकों की गई है, जिसमें 5 स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लस-प्लस और अन्य नंबरों की है. इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में जुलाई 2020 से तिमाही सर्वे और सर्वेक्षण की टीम द्वारा डाक्यूमेंट्स के आधार पर सर्वे करेगी, जो हमने डॉक्युमेंट्स फाइल किये हैं. उसके आधार पर हमारा सर्वे होगा. अब देखना है कि स्वच्छ और सुंदर शहर के डाक्यूमेंट्स अपलोड किये हैं, उसमें सर्वे की टीम कितने नंबर देगी. वहीं इस बार हमने ओडीएफ प्लस प्लस में 500 में 500 अंक हासिल कर लिए हैं. अब देखना है कि 5100 अंकों में हमें कितने अंक स्वच्छता की टीम देती है.

सभापति और आयुक्त ने नंबर 1 आने का दावा किया पेश

निश्चित ही डूंगरपुर निकाय द्वारा इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में बहुत मेहनत की. इस मेहनत के आधार पर हमारा शहर नंबर 1 आने का हकदार है. सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि परिषद के अधिकारी और कर्मचारी ने दिन-रात एक करके स्वच्छता को लेकर बहुत अच्छा कार्य किया है. परिषद के सभी पार्षद, अधिकारी और कर्मचारियों को हृदय से धन्यवाद अर्पित करता हूं, जिन्होंने न दिन देखा न रात बस एक ही लक्ष्य लेकर चल रहे थे कि हमारा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर का ताज हासिल करे. सभापति ने समस्त शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत और सहयोग से हमने आज ओडीएफ प्लस प्लस का ख़िताब हासिल किया. भविष्य में भी इसी तरह परिषद का सहयोग देते रहें.

Last Updated :May 6, 2021, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.