ETV Bharat / state

धौलपुरः पशुओं को चराने गए किशोर की एनीकट में डूबने से मौत

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:15 PM IST

डूबने से मौत
डूबने से मौत

धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके में एक किशोर की एनीकट में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाल लिया.

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके के गांव बरखेड़ा में शुक्रवार देर शाम पशु चराते समय 12 वर्षीय किशोर की एनीकट में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. गांव के करीब आधा दर्जन युवक एनीकट में उतरे और 2 घंटे की मशक्कत के बाद किशोर के शव को पानी से बाहर निकाल लिया.

जानकारी के अनुसार रतनपुरा निवासी किशोर सुमित त्यागी बरखेड़ा निवासी फूफा सुरेश त्यागी और बुआ के पास 4 दिन पहले आया था. वह बुआ के लोगों के साथ पशुओं को चराने के लिए एनीकट की तरफ गया हुआ था. शाम को पशुओं के एनीकट के पानी में चले जाने पर उन्हें बाहर निकालने के लिए एनीकट की ओर चला गया और नहाने के लिए पानी में उतर गया.

पढ़ें- बहू ने सास से कहा- मैंने तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी है...बंद कमरा खोला तो मिली सड़ी-गली लाश

गहरे पानी में डूब जाने पर काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो साथ के लड़कों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बालकों का शोर सुनकर आसपास खेतों में घास ले रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गांव में घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाल लिया.

मृतक के फूफा ने बताया कि सुमित के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी थी. वह अपनी मां का इकलौता सहारा था. किशोर का शव लेकर ग्रामीण जैसे ही पहुंचे, उसकी मां सदमे में बेसुध हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.