ETV Bharat / state

धौलपुरः राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों का अव्यवस्थाओं पर फूटा गुस्सा, कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 4:33 PM IST

विद्यार्थियों का प्रदर्शन, Protest of student
विद्यार्थियों का अव्यवस्थाओं पर फूटा गुस्सा

धौलपुर के सैपऊ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भवन के अभाव और शैक्षणिक अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश भड़क गया. महाविद्यालय के मुख्य गेट का दरवाजा बंद कर प्राचार्य और अन्य स्टाफ को बंद कर छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भवन के अभाव और शैक्षणिक अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश भड़क गया. महाविद्यालय के मुख्य गेट का दरवाजा बंद कर प्राचार्य और अन्य स्टाफ को बंद कर छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए. प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों का अव्यवस्थाओं पर फूटा गुस्सा

पढ़ेंः विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों से समझाइश करने का भी प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठे रहे. काफी समय बाद प्रदर्शन करने के बाद छात्र-छात्राएं कस्बे के बाजार से रैली निकालते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे. एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने आक्रोश व्यक्त किया. एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर छात्र-छात्राओं में राजकीय महाविद्यालय में व्यवस्थाओं में सुधार करने के साथ व्याख्याता लगाने की मांग की है.

विद्यार्थियों ने बताया पिछले लंबे समय से राजकीय महाविद्यालय जर्जर और दयनीय हालत से जूझ है. राज्य सरकार ने महाविद्यालय की स्थापना कर दी, लेकिन पुराने प्राथमिक विद्यालय में महाविद्यालय को शिफ्ट किया है. महाविद्यालय के कक्ष और बरामदे अधिकांश जर्जर और जीर्ण चुके हैं. 400 से अधिक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में अध्ययन करने के लिए आते हैं, लेकिन भवन का अभाव होने के कारण बीए फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के विद्यार्थियों को हफ्ते में तीन-तीन शिफ्ट में पढ़ाया जाता है. उन्होंने बताया वर्तमान में महज दो ही व्याख्याता है. महाविद्यालय के एक व्याख्याता राजेश शर्मा को सरमथुरा उपखंड मुख्यालय स्थित महाविद्यालय पर डेपुटेशन लगाया था, लेकिन उनकी वापसी नहीं हो सकी है. ऐसे में महाविद्यालय की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.

विद्यार्थियों का प्रदर्शन, Protest of student
कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पढ़ेंः अजमेर शहर की सफाई व्यवस्था पर अब अभय कमांड सेंटर की होगी नजर, गंदगी फैलाने पर होगी कार्रवाई

राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. विद्यार्थियों ने बताया वर्तमान में राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट के व्याख्याता नहीं है. जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. छात्र छात्राओं ने बताया पूर्व में भी ज्ञापन और शिकायत पत्र देकर प्रशासन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन राज्य सरकार छात्रों के प्रति गंभीर नहीं है. राजकीय महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं को देखते हुए बुधवार को छात्र छात्राओं में आक्रोश भड़क गया. महाविद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य स्टाफ को बंद कर ताला जड़ दिया.

पढ़ेंः तलाक तलाक तलाक: भरतपुर के मेवात क्षेत्र में मोबाइल पर तीन तलाक देने का पहला मुकदमा हुआ दर्ज

राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर छात्र छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मामले की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस को भी छात्र-छात्राओं के विरोध का सामना करना पड़ा. उसके बाद छात्र छात्राएं लामबंद होकर रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. विद्यार्थियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने भी जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया.

विद्यार्थियों ने एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं से निजात दिलाने के साथ महत्वपूर्ण विषय के व्याख्याता लगाने की मांग की है. एसडीएम की समझाइश के बाद छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के गेट का ताला खोल दिया. वहीं, राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा तीन दिवस के अंदर अगर सरकार ने विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.