ETV Bharat / state

धौलपुर: कांग्रेस के राजवीर मीणा चुने गए निर्विरोध उप जिला प्रधान, बीजेपी ने नहीं किया नामांकन

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 6:01 PM IST

धौलपुर में जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख दोनों ही सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. दरअसल बीजेपी ने उप जिला प्रमुख के लिए नामांकन ही नहीं किया. जिसके के निर्वाचन अधिकारी ने राजवीर मीणा को निर्विरोध उप जिला प्रधान घोषित कर दिया

dholpur news
धौलपुर में कांग्रेस के राजवीर मीणा चुने गए निर्विरोध उप जिला प्रधान

धौलपुर. पंचायत चुनाव में कांग्रेस का 'हाथ' लहराया जबकि बीजेपी का जिले में सूपड़ा साफ हो गया है. धौलपुर जिला प्रमुख कांग्रेस का निर्वाचित होने के बाद उप जिला प्रमुख के चुनाव में भी कांग्रेस को कामयाबी मिली है. जिला परिषद सदस्य राजवीर मीणा निर्विरोध उप जिला प्रमुख निर्वाचित किए गए हैं.

भाजपा ने उप जिला प्रमुख पद के लिए नामांकन नहीं किया था. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने राजवीर मीणा को निर्विरोध उप प्रधान घोषित कर दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि रविवार को हुए उप जिला प्रमुख चुनाव में एक ही नामांकन दाखिल किया गया था. कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य राजवीर मीणा ने अकेले जिला प्रमुख पद के लिए नामांकन किया गया था. उसके अलावा भाजपा या अन्य पार्टी के उम्मीदवार ने उप जिला प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था. ऐसे में राजवीर मीणा का अकेले आवेदन होने के चलते कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर उप जिला प्रमुख घोषित कर दिया गया. राजवीर मीणा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

पढ़ें. उपप्रधान चुनाव: रामगढ़ में कांग्रेस के अतर सैनी निर्विरोध जीते

धौलपुर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गढ है. लेकिन यहां भाजपा चारों खाने चित्त हुई है. जबकी कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. माना जा रहा है कि बीजेपी की हार का कारण गुटबाजी रही है. पूनिया समर्थकों ने राजे समर्थक कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में तवज्जों नहीं दी. जिसके चलते बीजेपी को करारी हार का समाना करना पड़ा.

Last Updated : Oct 31, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.