ETV Bharat / city

उपप्रधान चुनाव: रामगढ़ में कांग्रेस के अतर सैनी निर्विरोध जीते

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:38 PM IST

उपप्रधान का चुनाव, पंचायत समिति रामगढ़
रामगढ़ उपप्रधान अतर सैनी

अलवर जिले के पंचायत समिति रामगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी अतर सैनी निर्विरोध उप प्रधान पद का चुनाव जीता है. पंचायत समिति रामगढ़ के नोगावा के वार्ड नंबर 28 से अतर सैनी निर्दलीय चुनाव जीते थे. पढ़ें पूरी खबर...

अलवर. जिले के रामगढ़ पंचायत समिति में उपप्रधान का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. कांग्रेस के सिंबल से अतर सैनी को निर्विरोध उपप्रधान चुना गया है. वे रामगढ़ पंचायत समिति वार्ड नंबर 28 से निर्दलीय चुनाव जीते थे.

यह भी पढ़ें - Positive सोच! अजमेर के बाजारों की टूट रही है खामोशी, लोगों को विश्वास दीवाली के साथ रोशन होगी जिन्दगी

समय सीमा समाप्त होने के बाद पहुंची BJP प्रत्याशी सपना चौधरी

11 बजे तक उप प्रधान के फार्म भरने का समय था. भाजपा प्रत्याशी सपना चौधरी 11.01 बजे के बाद फॉर्म भरने के लिए आई थी. जिसके कारण रामगढ़ एसडीएम कैलाश चन्द शर्मा ने फॉर्म जमा नहीं किया. क्योंकि तब तक समय सीमा समाप्त हो गई थी. जिसके बाद उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने कांग्रेस के सिंबल से अतर सैनी को निर्विरोध उपप्रधान घोषित कर दिया.

रामगढ़ में कांग्रेस के अतर सैनी निर्विरोध जीते

यह भी पढ़ें - एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं अजय माकन, मंत्रिमंडल पुनर्गठन और विस्तार की चर्चा तेज

उपप्रधान चुनने के लिए दिया धन्यवाद

रामगढ़ उपखण्ड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि रामगढ़ पंचायत समिति के उपप्रधान का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. अतर सैनी को निर्विरोध उपप्रधान चुना गया है क्योंकि भाजपा प्रतियाशी सपना चौधरी समय सीमा खत्म होने के बाद फॉर्म जमा कराने आई थी. समय खत्म होने के कारण फॉर्म जमा नहीं हुआ और कांग्रेस प्रत्याशी को निर्विरोध उपप्रधान घोषित किया गया है. जिसके बाद उपप्रधान चुने गए अतर सैनी ने सभी को उन्हें उपप्रधान चुनने के लिए धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.