ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में स्कॉर्पियो सवार लोगों पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान, पुलिस ने कही ये बात

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2023, 4:47 PM IST

Attacks continue in Dholpur after elections
Attacks continue in Dholpur after elections

Attacks continue in Dholpur after elections, राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद भी अदावतों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सबसे अधिक झगड़े बाड़ी क्षेत्र में हो रहे हैं. ताजा मामला बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बसेड़ी मार्ग पर स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों पर करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले मे कोई हताहत तो नहीं हुआ है.

धौलपुर. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बावजूद भी चुनावी अदावतों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सबसे अधिक चुनावी झगड़े बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में देखे जा रहे हैं. ताजा मामला बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बसेड़ी सड़क मार्ग पर देखने को मिला है. यहां शादी का सामान खरीदने जा रहे स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों पर करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया. इस हमले मे कोई हताहत तो नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, गाड़ी में सवार लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. इधर, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा, ''आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही चुनावी रंजिश में हमला होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी है.''

जानें पूरा मामला : पीड़ित सोनू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी खुले का पुरा ने बताया, ''बुधवार को वो अपने परिजनों के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर बाड़ी शहर में शादी का सामान खरीदने जा रहे थे, तभी रास्ते में बसेड़ी मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. सभी आरोपी हथियारों से लैस थे और घात लगाकर बैठे थे.'' पीड़ित सोनू ने आगे बताया, ''आरोपियों ने पहले फायरिंग की और फिर गाड़ी पर पथराव शुर कर दिया. ऐसे में वो गाड़ी में सवार सभी लोगों को लेकर किसी तरह से मौके से भागकर बचान बचाने में कामयाब रहे. वहीं, आरोपियों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना में गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हुए. इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.''

इसे भी पढ़ें - चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 से अधिक घायल, विधायक मलिंगा ने की ये अपील

पीड़ित ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. इस पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उन्होंने चुनावी रंजिश में हमला होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

चुनाव के बाद बाड़ी में नहीं थम रहा हमलों का दौर : विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी बाड़ी क्षेत्र में सबसे अधिक वर्चस्व की लड़ाई देखी जा रही है. भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर के समर्थकों के बीच बीते 25 नवंबर से ही झगड़ों का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव के दिन भी (25 नवंबर) खुले का पुरा गांव में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई थी. साथ ही मतदान केंद्र के बाहर जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी. इसके अलावा प्रशासन कार्मिकों के साथ भी मारपीट की घटना सामने आई थी. वहीं, उसके झगड़े का दूसरा मामला अब्दुलपुर गांव में देखने को मिला तो पंजीपुरा गांव में भी झड़प हुई, जहां दोनों प्रत्याशियों के समर्थक लाठी-डंडों से लैस होकर एक-दूसरे पर हमले और फायरिंग की, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे.

इसे भी पढ़ें - चुनावी रंजिश में बुजुर्ग को घेरकर लाठी-डंडों से हमला, गांव में तनाव के बाद पुलिस बल तैनात

हमलों का दौर जारी : वहीं, अब बुधवार को बसेड़ी सड़क मार्ग पर चुनावी अदावत को लेकर एक बार फिर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. हालांकि, गनीमत इस बात की रही कि गाड़ी सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए और किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. ऐसे में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर समाज के लोगों से शांति व्यवस्था बनाने रखने की अपील की है. उधर, पुलिस और प्रशासन की टीम इलाके में फ्लैग मार्च कर शांति का संदेश दे रही है, लेकिन नेताओं के समर्थक थमने का नाम नहीं रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.