ETV Bharat / state

होली पर शराब के लिए युवक से छीने पैसे, शिकायत की तो लाठी-डंडों से पीटा...पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 10:49 AM IST

धौलपुर में होली मनाकर लौट रहे प्राइवेट स्कूल के शिक्षक से बदमाशों ने 5000 रुपए छीन (Men Snatched Money for Liquor in Dholpur) लिए. पीड़ित ने आरोपियों के घरवालों से शिकायत की तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने शराब पीने के लिए अपराध किया.

Men Snatched Money for Liquor in Dholpur
होली पर शराब के लिए युवक से छीने पैसे

धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव खोरपुरा में गांव के ही कुछ युवकों ने प्राइवेट स्कूल के शिक्षक से शराब के लिए ₹5000 छीन (Men Snatched Money for Liquor in Dholpur) लिए. पीड़ित जब अपने चचेरे भाई को साथ लेकर आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचा तो लाठी-डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. दोनों को गंभीर चोट आई है. पीड़ित जिला अस्पताल भर्ती हैं.

34 साल के कुलदीप (पुत्र भोरु सिंह) ने बताया कि होली की पड़वा के दिन गांव खोरपुरा में होली का त्योहार मनाने गया था. देर शाम को वापस धौलपुर के लिए रवाना हुआ. तभी गांव के बाहर नहर पर मौजूद गजेंद्र, नीरज समेत आधा दर्जन लोगों ने रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने रोककर शराब के लिए पैसे मांगे. जब उसने मना किया तो आरोपियों ने जबरन ₹5000 छीन (Men Snatched Money for Liquor in Dholpur) लिए.

पढ़ें- Dholpur: लुटेरों ने पुलिस चौकी के नजदीक की लूटपाट, हुए फरार...पुलिस कर रही तलाश

ये भी पढ़ें- Youth shot dead in Dholpur: खूनी संघर्ष में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

पैसे छीनने से दुखी कुलदीप अपने गांव लौट आया. उसने अपने चचेरे भाई राजू (पुत्र मोतीलाल) को साथ लिया. दोनों आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे. वहां पहुंचने पर आरोपियों के घरवालों और आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडे बरसा (Dholpur Complainant was Beaten up Badly) दिए.

घायल अवस्था में परिजनों ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने दावा किया कि घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ (Dholpur Drunkards attack) कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घायल कुलदीप धौलपुर में प्राइवेट स्कूल में जॉब करता है. वो होली पर गांव आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.