Youth shot dead in Dholpur: खूनी संघर्ष में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
Updated on: Jan 10, 2022, 4:11 PM IST

Youth shot dead in Dholpur: खूनी संघर्ष में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
Updated on: Jan 10, 2022, 4:11 PM IST
धौलपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. आरोपी मौके से फरार हो गए.
धौलपुर. नादनपुर थाना इलाके के गांव विजय का पुरा में गुर्जर समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया (Bloody conflict in Dholpur). लाठी भाटा जंग के साथ हुए संघर्ष में एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. जिसमें 30 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए.
मामले की जांच कर रहे नादनपुर पुलिस थाने के एएसआई राजेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके के गांव विजय का पुरा में दो पक्षों में पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा था. पुराने विवाद को लेकर सोमवार को दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए. 30 वर्षीय राजू पुत्र राम सिंह खेतों पर फसल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान आरोपी पक्ष के विष्णु, सियाराम, ज्ञान सिंह और कल्ला पहुंच गए. आरोपियों ने पीड़ित की फसल में नुकसान करना शुरू कर दिया. जब पीड़ित ने विरोध किया तो झगड़े की शुरुआत हो गई. आरोपियों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमले कर दिए.
उसके बाद राजू की पीठ में गोली मार दी (Youth shot dead in Dholpur). घायल अवस्था में परिजनों ने बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर राजू को मृत घोषित कर दिया. उधर युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. आरोपी पक्ष घरों से ताले लगाकर गांव से फरार हो गए. उन्होंने बताया मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर डेड बॉडी को सुपुर्द कर दिया है.
मामले में मृतक के परिजनों ने नामजद आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना कर दी गई है. फिलहाल युवक की मौत से गांव में तनावपूर्ण हालात है.
