ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लगे हत्या के आरोप, लाश छोड़ फरार हुए ससुराली जन

author img

By

Published : May 2, 2023, 7:03 PM IST

Updated : May 2, 2023, 11:48 PM IST

धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ी में एक विवाहिता की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या के आरोप लगाए हैं. ससुराल के लोग मौके से फरार हो गए.

married woman suspicious death in Dholpur, dowry death case filed
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लगे हत्या के आरोप, लाश छोड़ फरार हुए ससुराली जन

विवाहिता की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली, ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप

धौलपुर. दिहोली थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ी में विवाहिता की लाश घर में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. ससुराल पक्ष के लोग घर में लाश को पड़ा छोड़कर घर से फरार हो गए हैं.

इससे पहले घटना की सूचना पाकर दिहोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया. पीहर पक्ष ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है. ससुराली जन लाश को घर में पड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. विवाहिता मंजू (20) पुत्री ईश्वर लाल की मां गुड्डी देवी ने बताया कि पति की मौत हो जाने के बाद उसने अपनी बेटी मंजू की शादी दिहौली थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के रहने वाले युवक धर्मेंद्र के साथ 1 वर्ष पूर्व की थी. गुड्डी देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता मंजू का पति धर्मेंद्र और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर उसे परेशान करते थे.

पढ़ेंः Dowry Death In Dholpur: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप...दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट

मृतका की मां ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी के साथ मारपीट भी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मंगलवार उन्हें बेटी के ससुराल में उसकी मौत की सूचना मिली थी. जिस सूचना पर पीहर पक्ष के लोग जब अस्पताल पहुंचे, तो ससुराल पक्ष के लोग फरार मिले. सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर विवाहिता की लाश मिली है.

पढ़ेंः फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

उन्होंने बताया कि ससुराली जन घर से फरार हो चुके थे. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मायके पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए मायके पक्ष को सुपुर्द किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतका की मां ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः Dowry Death In Bari: महीने भर बाद महिला की कब्र से निकाली लाश, पोस्टमॉर्टम में हत्या की हुई पुष्टि...पति को जेल

दहेज के लिए बना रहे थे दबावः मृतका मंजू की मां गुड्डी देवी ने बताया 1 वर्ष पूर्व उन्होंने हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर बेटी की शादी संपन्न की थी. शादी के बाद से ही ससुराली जन अनावश्यक तरीके से दहेज का दबाव बनाने लगे थे. आरोप लगाया कि ससुराली जन बेटी के साथ मारपीट कर परेशान कर रहे थे. समाज के पंच-पटेलों को साथ लेकर कई मर्तबा पंचायत का भी आयोजन हुआ था. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को दहेज के चलते मारा गया है. वारदात के बाद से ससुराली जन घर से फरार हो गए.

Last Updated : May 2, 2023, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.