ETV Bharat / state

राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 9:41 PM IST

congress in rajasthan
धौलपुर में कांग्रेस बड़ा झटका

पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद जिले में दल बदलने की शुरुआत हो गई है. आज गुरुवार को बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता लाखन सिंह खिडोरा सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेदम, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लाखन सिंह ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

धौलपुर. कांग्रेस के पूर्व प्रधान लाखन सिंह खंडवा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का दम घुट रहा था. विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बोलते हैं कि मुझे कार्यकर्ताओं की कोई जरूरत नहीं है.

विधायक यह भी बोलते हैं कि मुझे अबकी बार बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ना है. उन्होंने कहा कि बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में जब-जब भी चुनाव हुए कांग्रेस को बहुमत मिला है. लाखन सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड के टिकट बाड़ी विधायक की झोली में पटक दिए हैं.

क्या कहा पूर्व कांग्रेसी नेता ने...

बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के टिकटों का वितरण अगर बाड़ी से होगा तो कांग्रेस जिंदा नहीं रह सकती है. कांग्रेस को तो पहले ही खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारियों की कीमत नहीं रही. लिहाजा, मजबूरी में कांग्रेस पार्टी को छोड़ना पड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नैया डूबने वाली है. पूर्व प्रधान खंडवा ने बसेड़ी और बाड़ी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मौका मिल गया है तो मनमानी कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में त्रस्त हो चुके हैं.

पढ़ें : उपेन यादव को गिरफ्तार कर बेरोजगारों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है सरकार: राजेंद्र राठौड़

भाजपा के जिला प्रभारी जवाहर सिंह मैडम एवं जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में उन्हें भरोसा हुआ है. भाजपा में काम करने के साथ विकास करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनके साथ सैकड़ों की तादात में कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा है. भाजपा ज्वाइन करने वालों में जिला परिषद सदस्य कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संगठन पदाधिकारी भी शामिल हैं.

एक सवाल का जवाब देते हुए पूर्व कांग्रेसी नेता ने कहा कि अब कांग्रेस में वापसी कभी नहीं होगी. लाखन सिंह ने कहा कि उनकी पीढ़ी दर पीढ़ी के लोग कांग्रेस के साथ रहे हैं, लेकिन अब कांग्रेस में दम घुटने के कारण भाजपा में विश्वास पैदा हुआ है.

कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने क्या कहा...

कार्यकारी जिला अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि गुरुवार देर शाम कांग्रेस पार्टी में बड़ा भूचाल आया है. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के संगठन इकाई ने कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ नेता लाखन सिंह खिडोरा के नेतृत्व में इस्तीफा देकर भाजपा के जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम एवं जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की खेती बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा की हठधर्मिता के चलते हुई है.

बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में संगठन के पदाधिकारियों की लंबे समय से उपेक्षा की जा रही थी. क्षेत्रीय विधायक बैरवा द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को वरीयता नहीं दी जा रही थी. उन्होंने कहा कि बसेड़ी ब्लॉक इकाई के संगठन पदाधिकारियों ने जिला कार्यकारी को भी अवगत कराया था, लेकिन विधायक बैरवा लगातार कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते रहे. उन्होंने बताया कि कार्यकारी जिला अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने खुद विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा से आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया था. जिसका परिणाम रहा आज सैकड़ों की तादात में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए.

कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने क्या कहा...

बसेड़ी ब्लॉक की पूरी इकाई भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि बसेड़ी में कांग्रेस की इकाई खत्म होने पर प्रयास यही रहेगा कि कांग्रेस का प्रधान बने. शेष बचे कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस को बचाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने फिर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पंचायत चुनाव में विधायक बैरवा ने टिकटों का वितरण भी मनमानी एवं हठधर्मिता से किया तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा. विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी हठधर्मिता एवं नामंजूरी का कारण है कि कांग्रेस बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में डूब चुकी है.

Last Updated :Sep 30, 2021, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.