ETV Bharat / state

धौलपुर में छात्रावास के पुनर्निर्माण को लेकर आईटीआई के विद्यार्थियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 2:01 PM IST

Dholpur news, ITI students submitted memorandum
धौलपुर में छात्रावास के पुनर्निर्माण को लेकर आईटीआई के विद्यार्थियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

धौलपुर के सैपऊ उपखंड मुख्यालय के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने छात्रावास के पुनर्निर्माण की मांग की है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड मुख्यालय के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने छात्रावास के पुनर्निर्माण की मांग की है. 10 वर्ष पूर्व हुए निर्माण के बाद विद्यार्थियों का छात्रावास जर्जर एवं जीर्ण हो चुका है. विद्यार्थियों ने शिकायत पत्र पेश कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

धौलपुर में छात्रावास के पुनर्निर्माण को लेकर आईटीआई के विद्यार्थियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने बताया सैपऊ मुख्यालय स्थित करीब 10 वर्ष पूर्व छात्रावास का निर्माण हुआ था. निर्माण कार्य के दौरान छात्रावास में बहुत ही निम्न स्तर की एवं घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है. छात्रावास का भवन पूरी तरह से जर्जर और क्षतिग्रस्त हो रहा है. दीवार एवं छतों से मलबा गिरता रहता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- थानेटा गांव : जहां शराब ठेके के लिए दुकान किराए पर दी तो भुगतना होगा 3 लाख रुपये जुर्माना

विद्यार्थियों ने कहा संस्था प्रबंधक द्वारा उनको दबाया जाता है. विद्यार्थियों ने पूर्व में भी जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया है. उन्होंने बताया छात्रावास क्षतिग्रस्त होने के कारण अधिकांश विद्यार्थी पलायन कर चुके हैं. कस्बे में निजी स्तर पर किराए के मकान लेकर रह रहे हैं. गुरुवार को विद्यार्थियों ने लामबंद होकर एसडीएम रामकिशोर मीणा को जिला कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र दिया है. शिकायत पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों ने छात्रावास के पुनर्निर्माण के साथ उनके रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रशासन ने गंभीर होकर विद्यार्थियों को समस्या से निजात नहीं दिलाई तो आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.