ETV Bharat / state

AEN JEN assault case in Dholpur: आईजी प्रसन्न खमेसरा ने की कानून व्यव्यस्था की समीक्षा, कहा-जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 11:40 PM IST

भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा कानून व्यवस्था का जायजा लेने बाड़ी सदर थाने (IG visited Bari police station) पहुंचे. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में गहनता से जांच पड़ताल की. उन्होंने कहा कि ईएन-जेईएन के साथ मारपीट की दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

IG visited Bari police station
आईजी प्रसन्न खमेसरा ने की कानून व्यव्यस्था की समीक्षा

बाड़ी (धौलपुर). विद्युत निगम कार्यालय पर 28 मार्च को जेईएन एवं एईएन के साथ हुई मारपीट के मामले में भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा कानून व्यवस्था का जायजा लेने बाड़ी सदर थाने पहुंचे. बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में आईजी द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की गई.

आईजी का कहना है कि मारपीट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था बहाल की जाएगी. उन्होंने बताया कि एईएन-जेईएन के साथ मारपीट की दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण (IG on AEN JEN assault case) है. आईजी ने एसआईटी का गठन कर दिया है. शीघ्र ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और सजा मिलेगी. कानून व्यव्यस्था बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है.

एईएन-जेईएन मारपीट मामले पर क्या कहा आईजी प्रसन्न खमेसरा ने...

पढ़ें: जेईएन-एईएन से मारपीट का मामला, कांग्रेस एमएलए गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ मामला दर्ज, विधायक ने खारिज किया आरोप...डीएसपी समेत दो निलंबित

सीएम ने एसपी को हटाने के दिए थे निर्देशः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर में बिजली विभाग के कार्मिकों के साथ हुई मारपीट के प्रकरण में धौलपुर के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा को हटाने के निर्देश बुधवार को दिए थे. साथ ही, उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले में दोषियों की अतिशीघ्र पहचान कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है . कर्तव्य निर्वहन कर रहे राजकीय कार्मिकों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान बिजली जैसी अत्यावश्यक सेवा से जुड़े राजकीय कर्मचारियों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . ऐसे कार्मिकों के साथ मारपीट कर कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है.

Last Updated : Mar 31, 2022, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.