ETV Bharat / state

शादी के 5 साल बाद पति ने पत्नी को मारी गोली, हत्यारे बेटे के खिलाफ पिता ने दर्ज कराया मामला

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 1:16 PM IST

धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर (Husband shot wife in Dholpur) दी. वहीं, घटना के बाद थाने पहुंच आरोपी के पिता ने अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज (Accused father filed case) कराया. साथ ही बताया कि आरोपी ने 5 साल पहले कोर्ट मैरिज किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा उपखंड (Rajkheda subdivision of Dholpur) के ग्राम डिडवार में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, मृतका के ससुर ने अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, मामले में साक्ष्य जुटाने को एफएसएल टीम को बुलाया गया.

मामले में मृतका के ससुर सूरत राय ने बताया कि उनके बेटे सुरेंद्र की करीब 20 साल पहले ग्राम अमूकापुरा निवासी किशन देवी की बेटी उदल सिंह से शादी हुई थी. जिनके दो बच्चे हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि 5 साल पहले उनके बेटे ने पूजा ठाकुर नाम की एक महिला से कोर्ट मैरिज (Accused done court marriage) किया था. जिसे वह अपने साथ घर लेकर आया और दोनों वहीं रह रहे थे. जिसके कारण हमेशा परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती थी.

इसे भी पढ़ें - Attack on Behror Police : बदमाशों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, एक सिपाही जख्मी

वहीं, कलह से बचने को आखिरकार हमने पुराने मकान को छोड़ खेत में घर बनवाया और वहां रहने लगे. आरोपी सुरेंद्र उसकी दूसरी पत्नी के साथ पुराने मकान पर ही रहता था. जिसके बाद मंगलवार को सुरेंद्र और उसकी दूसरी पत्नी पूजा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बीच आरोपी सुरेंद्र ने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी के पिता ने आगे बताया कि उनका बेटा शराबी होने के साथ ही अपराधी प्रकृति का शख्स है. उन्हें उसकी दूसरी पत्नी का ठिकाना तक नहीं पता है.

घटना के बाद पुलिस ने मृतका के ससुर व आरोपी के पिता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302, 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.