ETV Bharat / state

Attack on Behror Police : बदमाशों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, एक सिपाही जख्मी

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:22 PM IST

Police attacked in Behror
बहरोड़ पुलिस पर हमला

अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमले का (Police attacked in Behror) मामला सामने आया है. इस घटना में एक सिपाही जख्मी हो गया. जख्मी सिपाही ने बताया कि वो बदमाशों के लोकेशन पर उन्हें गिरफ्तार करने आया था, तभी उस पर बदमाशों के परिजनों ने हमला कर दिया.

अलवर. जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने (Behror police station of Alwar) वाले दुघेड़ा गांव में मंगलवार को बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर उनके परिजनों ने (family members of miscreants attacked) हमला कर दिया, जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया. वहीं, जख्मी अवस्था में नीमराणा थाना पहुंचे सिपाही ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिपाही मनोज कुमार को बदमाशों की लोकेशन मिली थी. जिसके बाद वो उन्हें पकड़ने के लिए दुघेड़ा गांव पहुंचे थे. जख्मी सिपाही ने बताया कि बहरोड़ थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज (Case registered under POCSO Act) था.वहीं, बदमाशों की लोकेशन मिलने पर वो उन्हें गिरफ्तार करने गए थे. लेकिन गांव के बाहर 4-5 लोगों ने उन्हें रोक लिया और फिर उनपर हमला कर दिया. सिपाही ने बताया कि हमला करने वालों में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल थे.

बहरोड़ पुलिस पर हमला

इस दौरान उनके कपड़े तक फाड़ दिए, जिसके बाद उसने अपने अधिकारियों को घटना की सूचना दी. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से जख्मी सिपाही नीमराणा थाने पहुंचा, जहां उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - 290 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित कार जब्त, चालक गिरफ्तार

बता दें कि पिछले एक साल में तीन बार बहरोड़ पुलिस पर हमले हुए हैं. बहरोड़ के डिश गांव में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर भी बदमाशों के परिजनों ने हमला किया था. साथ ही 3 महीने पहले बर्डोद में भी पुलिस पर हमला हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.