Food Poisoning In Dholpur: दूषित चाट खाने से 2 दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी, चाट विक्रेता गांव से फरार

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 11:05 PM IST

dholpur latest news, Rajasthan Hindi News
अस्पताल में भर्ती बच्चे ()

धौलपुर जिले (Food Poisoning In Dholpur) के बसेड़ी उपखंड के गांव आकपुरा में दूषित चाट खाने से 2 दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है. चाट विक्रेता मौके से फरार हो गया.

धौलपुर. जिले के बसेड़ी उपखंड के गांव आकपुरा (Food Poisoning In Dholpur) में दूषित चाट खाने से 2 दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों के पेट में दर्द और उल्टी दस्त होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने बच्चों को बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है.


ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही चाट भल्ला विक्रेता महेश कुशवाह गांव में फेरी कर रहा था. गांव के अंदर अलग-अलग मोहल्लों के बच्चों ने आलू का भल्ला एवं टिक्की को खा ली. कुछ समय के पश्चात बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी.

धौलपुर के अस्पताल में भर्ती बच्चे

पढ़ें- Crime In Dholpur: कहीं भाई-बहन पर तो कहीं सास-बहू पर किया जानलेवा हमला

एक के बाद एक बच्चे की तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बच्चों के पेट में दर्द और उल्टी दस्त होने पर ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने बच्चों को आनन-फानन में बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां बच्चों को उपचार दिया जा रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों को दूषित आलू का भल्ला खिलाया गया है. जिसके कारण सभी बच्चों की तबीयत खराब हो गई. हालांकि स्थिति चिंताजनक नहीं बताई जा रही है. फिर भी चिकित्सकों की टीम बच्चों को ड्रेस इंजेक्शन और मेडिसन दे कर उपचार कर रही है. बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने पर चाट भल्ला विक्रेता गांव से फरार हो गया.

Last Updated :Dec 10, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.