ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से चारे में लगी आग, दमकल समय पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश

author img

By

Published : May 6, 2023, 6:49 PM IST

Breaking News

धौलपुर के सैपऊ कस्बे के बिजली घर के सामने हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया. इससे इसके नीचे रखे चारे ने आग पकड़ ली. दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले बारिश आ गई और आग बुझ गई. हालांकि किसान का काफी नुकसान हो चुका था.

धौलपुर. सैपऊ कस्बे के बिजली घर के सामने शनिवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से हुए शार्ट सर्किट से भूसा के कूप में आग लग गई. तेज हवा एवं धूप होने की वजह से आग फैल गई. तीन कूप एवं एक झोपड़ी जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. करीब आधा घंटे बाद आसमान से इंद्रदेव की मेहरबानी हो गई. बारिश होने के बाद आग बुझ गई.

सैपऊ कस्बा निवासी रामवीर पुत्र छोटे ठाकुर ने बताया दोपहर को अचानक हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग होने के साथ फॉल्ट हो गया. हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर नीचे रखे भूसे पर गिर गया. शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने पल भर में चारे के कूप को आगोश में ले लिया. इसके बाद बगल में दो कूप एवं एक झोपड़ी में भी आग फैल गई. आसपास के लोगों ने जब आग की लपटें निकलती हुई देखीं, तो शोर मचा लोगों को बुलाया. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर हेडपंप एवं समर्सिबल पंप के माध्यम से आग को बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

पढ़ेंः चाकसू में बारातियों से भरी बस में अचानक लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस एवं दमकल को भी सूचना दी. 1 घंटे तक चारे के कूपों में लगी आग धू धू कर धधकने लगी. ग्रामीणों के हताश होने के बाद आसमान में बादलों की घटाएं छा गई. इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. आधा घंटे तक हुई बारिश के बाद आग स्वत बुझ गई. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. हादसे में नुकसान का शिकार हुए रामवीर ने बताया कि पशुओं का चारा पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. इसके अलावा एक झोपड़ी भी आग में धू-धू कर जल गई. पीड़ित के मुताबिक 1 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

पढ़ेंः जयपुर में चलती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान, देखें Video

दमकल नहीं पहुंची, ग्रामीणों में आक्रोशः आग हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल को दी थी, लेकिन दमकल की गाड़ी 1 घंटे तक घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी. अगर समय रहते दमकल गाड़ी पहुंच जाती, तो किसान का नुकसान बच सकता था. दमकल और पुलिस के घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.