ETV Bharat / state

खेत खरीदने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग, डेढ़ दर्जन लोग पुलिस हिरासत में

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:10 AM IST

fighting between two sides in dholpur, land dispute in dholpur
खेत खरीदने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग

धौलपुर के गढ़ी सुक्खा गांव में खेत खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गढ़ी सुक्खा गांव में खेत खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई. फायरिंग होने से इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर सैंपऊ सीओ विजय कुमार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

खेत खरीदने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग

जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी सुक्खा निवासी सियाराम पुत्र गंगाराम कुशवाह ने गांव महुआ खेड़ा निवासी रामदीन पुत्र नेकराम कायस्थ से एक खेत को खरीदने की बात कर उसकी कीमत तय की, लेकिन गांव गढ़ी सुक्खा निवासी महेंद्र पुत्र श्यामलाल कुशवाह ने रामदीन कायस्थ के पास पहुंचकर उस खेत की कीमत को बढ़ा दिया और जब सियाराम अपनी तय की गई खेत खरीदने की कीमत देने रामदीन के पास पहुंचा तो उसने खेत को बेचने से मना कर दिया. साथ ही कहा कि ज्यादा दामों की वजह से मैं महेंद्र सिंह कुशवाह को खेत बेचूंगा. इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया.

पढ़ें- अजमेर : लूट के मामले में दो आरोपी देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

वहीं मौके पर पहुंचे सैंपऊ सीओ विजय कुमार ने बताया कि ग्राम गढ़ी सुक्खा में 2 पक्ष कुशवाह समाज के थे, जो एक ही भूमि को दोनों व्यक्ति क्रय करना चाहते थे. इस बात को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हो गया और झगड़ा हो गया. इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली, जिस पर तुरंत वहां पर कंचनपुर, सैंपऊ, बाड़ी थाना पुलिस के साथ बाड़ी सदर, बसेड़ी थाना पुलिस मय जाप्ता को लेकर पहुंची. उनसे तहरीर प्राप्त की जाएग. जैसी तहरीर प्राप्त होगी. वैसे ही अनुसंधान आगे जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.