ETV Bharat / state

हरियाणा से धौलपुर कोर्ट में गवाही देने आए ASI की मौत

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Mar 2, 2022, 10:30 AM IST

धौलपुर जिले में बुधवार को हरियाणा पुलिस के एएसआई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. एएसआई धौलपुर अदालत (Dholpur court) में गवाही देने आए थे.

Dholpur Latest News
ASI की मौत

धौलपुर. जिले में बुधवार सुबह कोर्ट परिसर के चालानी गार्ड रूम में हरियाणा पुलिस के एक एएसआई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. एएसआई बीती रात धौलपुर अदालत (Dholpur court) में गवाही देने आया था. स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.

जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय रणवीर जाट जिला झज्जर हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात था. पुलिस से मिली जानकारी में एएसआई रणवीर बीती रात धौलपुर आकर कचहरी के चलानी गार्ड में रुका हुआ था. उसे बुधवार को किसी केस के सिलसिले में अदालत में गवाही देनी थी, लेकिन सुबह एएसआई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- Road Accident in Dholpur: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत...2 घायल

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस की ओर से मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. प्रकरण में कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी. घटना के हर पहलू पर स्थानीय पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2022, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.