ETV Bharat / state

धीरज साहू अवैध कैश मामला: भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 8:02 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकद राशि मिलने के मामले में शनिवार को राजस्थान के धौलपुर,कोटा और सवाई माधोपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और धीरज साहू का पुतला फूंका.

धीरज साहू अवैध कैश मामला

धौलपुर/कोटा/सवाई माधोपुर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकद राशि बरामद हुई थी. इतनी बड़ी मात्रा में अवैध कैश बरामद होने से धौलपुर जिले के भाजपा कार्यक्रताओं में आक्रोश है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर सांसद धीरज साहू का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. इस ज्ञापन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामले की जांच कराकर कांग्रेसी सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने कहा कि झारखंड के सांसद धीरज साहू के घर से 200 करोड़ का अवैध कैश बरामद हुआ है. जांच एजेंसियां अभी भी संपत्ति की जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सांसद के घर से मिली संपत्ति पूरी तरह से अवैध है. पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच होनी चाहिए. भाजपा ने धीरज साहू की अवैध संपत्ति को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर सांसद धीरज साहू का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें-गोगामेड़ी हत्याकांड: पुलिस को मिली सफलता, हत्यारों के सहयोगी को किया गिरफ्तार, शूटरों को भागने में की थी मदद

सवाई माधोपुर में भी फूंका धीरज साहू का पुतला: सांसद धीरज साहू के घर से मिले 250 करोड़ रुपए कैश के मामले में सवाई माधोपुर में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सांसद धीरज साहू का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के सांसद साहू के पास नकद भ्रष्टाचार की काली कमाई पकड़ी गई है. जिस पर कांग्रेस के बड़े नेता और पदाधिकारी बिल्कुल मौन हैं.

धीरज साहू के खिलाफ कोटा में प्रदर्शन: भारतीय जनता पार्टी शहर और देहात की तरफ से शनिवार को कोटा में झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद होने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल लोग सीएडी चौराहे पर एकत्रित हुए और यहां पर पहले उन्होंने नारेबाजी की फिर धीरज साहू का पुतला फूंका. इस दौरान शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, देहात जिला अध्यक्ष योगेंद्र नंदवाना अलकू, विधायक हीरालाल नागर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं व सुल्तानपुर प्रधान कृष्ण शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे.

Last Updated :Dec 9, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.