ETV Bharat / state

दौसा: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों का बसवा थाने पर प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:12 PM IST

दौसा के बसवा थाना पर शनिवार को ग्रामीणों की ओर से प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई. दरअसल, एक महीने पहले हुए हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही आरोपियों की 3 दिन में गिरफ्तारी नहीं करने पर मृतक की पत्नी ने बच्चों संग थाने पर आत्महत्या की चेतावनी दी.

दौसा समाचार, dausa news
ग्रामीणों का बसवा थाने पर प्रदर्शन

दौसा. जिले के बसवा थाना पर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. दरअसल, कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों की ओर से ये प्रदर्शन किया गया. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाने के मुख्य द्वार पर घंटों तक नारेबाजी की.

बता दें कि बसवा थाना इलाके के लिलोज गांव में एक महीने पूर्व दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक एक व्यक्ति राम सिंह की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीन लोग अभी भी फरार है.

ग्रामीणों का बसवा थाने पर प्रदर्शन

पढ़ें- दौसा में जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 20 घायल

इन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को मृतक राम सिंह की पत्नी और ग्रामीणों ने बसवा थाने पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनाया. इसके साथ ही आरोपियों की 3 दिन में गिरफ्तारी नहीं करने पर मृतक की पत्नी ने बच्चों संग थाने पर आत्महत्या की चेतावनी दी.

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है. इसके तहत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और साइबर सेल की मदद से बाकी तीन आरोपियों की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.