ETV Bharat / state

दौसा में जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 20 घायल

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 4:20 PM IST

दौसा जिले के सिकंदरा कस्बे में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें दोनों पक्षों के 20 लोग घायल हो गए. 17 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. किसी भी पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है.

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दौसा में जमीन विवाद, land dispute, dausa news, rajasthan news ,land dispute in dausa
दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

दौसा. सिकंदरा कस्बे में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों के करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है. 17 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

सिकंदरा कस्बे में पुराने जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-भाटों और धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 20 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद सिकंदरा थाना प्रभारी राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे.

17 गंभीर घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर

पढ़ें: अलवरः पुलिस गिरफ्त में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी

थाना प्रभारी ने सभी घायलों को सिकंदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं.

सिकंदरा थाना प्रभारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि मानसिंह और प्रहलाद गुर्जरों में किसी पुरानी जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें दोनों पक्षों के 20 लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 17 घायलों की हालत गंभीर थी, इसलिए उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से अभी केस दर्ज नहीं कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.