ETV Bharat / state

गलत काम के लिए ना झुकूंगा, ना किसी को झुकने दूंगा: रमेश मीणा

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 3:06 PM IST

Former Minister Ramesh Meena, दौसा न्यूज
रमेश मीणा ने जनता को दिए आश्वासन

पूर्व खाद्य मंत्री रमेश मीणा गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के दौरे पर रहे. इस दौरान मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने जनता के लिए संघर्ष किया. जनता से जो वादे किए थे, उसके लिए आलाकमान के पास गए थे.

दौसा. राजस्थान में सियासी घमासान के खत्म होने के बाद गुरुवार को पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं जनता का चुना हुआ विधायक हूं. कोई गलत काम करने के लिए ना मैं खुद झुकूंगा और ना किसी को झुकने दूंगा.

लंबे राजनीतिक घटनाक्रम और बाड़ाबंदी के बाद अब सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के लिए जयपुर से रवाना हुए. इस दौरान उनका जयपुर से सपोटरा तक कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं किसी गलत काम के लिए ना झुकूंगा और ना किसी को झुकने दूंगा. भाजपा के पिछले कार्यकाल में जब हमारी पार्टी की 21 सीटें हुआ करती थी, तब उप नेता प्रतिपक्ष के रूप में मैंने काम किया. उस समय सचिन पायलट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. ऐसे में हमने मिलकर जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा. हमने जनता का पक्ष रखा और जनता के लिए संघर्ष भी किया.

रमेश मीणा ने जनता को दिए आश्वासन

यह भी पढ़ें. कौन संगठन और कौन सरकार में काम करेगा, पार्टी तय करेगी: पायलट

उन्होंने कहा कि हमने जनता को सभी समस्याओं के समाधान का अश्वासान दिया है. अब जब जनता की समस्या के समाधान का समय आया तो जो भेदभाव हो रहा था, वह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. इसीलिए हम हमारी समस्याओं को आलाकमान के सामने रखने गए थे. हमने विपक्ष में रहते हुए जो जनता से वायदे किए थे, जिसे हम पूरा करने को हम प्रयासरत हैं.

जनता को दिया है आश्वासन, नजरें नीचे नहीं होने दूंगा

अपना मंत्री पद गंवाने को लेकर जब पूर्व मंत्री रमेश मीणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सत्ता और संगठन का काम है. किसको पद देना है, किसको नहीं. मैं जनता का चुना हुआ विधायक हूं. मैं जनता को आश्वासन देना चाहता हूं कि किसी भी सूरत में उनकी नजरें नीचे नहीं होने दूंगा.

1 महीने के घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर सरकार गिराने खरीद-फरोख्त जैसे विभिन्न आरोप लगाए लेकिन इस पूरे मामले को पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि घटनाक्रम चलता है तो इस तरह की बातें होती रहती है. धरातल पर कुछ नहीं है.

Last Updated :Aug 30, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.