ETV Bharat / state

भाजपा के पूर्व विधायक नंदलाल बंशीवाल को आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग का नोटिस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 3:28 PM IST

Rajasthan assembly Election 2023, भाजपा के पूर्व विधायक नंदलाल बंशीवाल को प्रचार के दौरान अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. साथ ही उन्हें 24 घंटे में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023

दौसा. जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों प्रचार के दौरान अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने पर भाजपा के पूर्व विधायक नंदलाल बंशीवाल को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में नोटिस दिया गया है. सिकराय रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने कहा कि नंदलाल बंशीवाल को 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है.

सिकराय रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया- ''पिछले दिनों विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नंदलाल बंशीवाल ने महिला प्रत्याशी ममता भूपेश के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया था. ऐसे में ये आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. जिसके चलते पूर्व विधायक को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही इसका जवाब पूर्व विधायक से 24 घंटे में मांगा गया है.''

पूर्व विधायक ने कही ये बात : वहीं, पूर्व विधायक नंदलाल बंशीवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा- ''मैंने पिछले दिनों कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश को चोर बताया था. इसके लिए मुझे नोटिस दिया गया है, जिसका मैंने जवाब भी दे दिया है.'' साथ ही उन्होंने आगे कहा- ''चुनाव प्रचार के दौरान मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ हो.''

इसे भी पढ़ें - Special : नारों से छवि चमकाने का रिवाज हुआ पुराना, अब नेता के गाने सेट कर रहे चुनावी माहौल

बता दें कि पिछले दिनों सिकराय से भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल के नामांकन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नंदलाल बंशीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, रिटर्निंग अधिकारी का कहना है कि पूर्व विधायक को दिए नोटिस का जवाब अभी तक नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.