ETV Bharat / state

10वीं की छात्रा को दौसा से अगवा कर जयपुर में सामूहिक ज्यादती, 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:35 AM IST

दौसा जिले में सदर थाना इलाके के एक गांव से 4 युवक 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर जयपुर लाए और बंधक बना लिया. चारों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया और दूसरे दिन दौसा छोड़ आए. पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग का मेडिकल करवाया है.

dausa latest hindi news, दौसा की खबर, राजस्थान हिंदी खबर, दौसा दुष्कर्म मामला
सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

दौसा. जिले में एक नाबालिग को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिस पर नाबालिग के परिजनों ने महिला थाने में अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

दरअसल, जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा नरेगा में काम करने वाली अपनी मां को खाना देकर वापस लौट रही थी. इस दौरान गांव के पास के कुछ लोगों ने छात्रा को अगवा कर लिया और उसके हाथ पैर बांधकर उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर जबरदन जयपुर ले गए.

जयपुर में 4 लोगों ने मिलकर नाबालिग के साथ 2 दिनों तक दुष्कर्म किया. शाम तक घर नहीं लौटने पर बालिका के चाचा ने दौसा के महिला थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. उसके बाद दूसरे दिन शाम को उसे वापस उसके घर के पास की सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. नाबालिग को सड़क पर पड़ा देखकर घरवाले पहुंचे और फिर उससे घटना की पूरी जानकारी ली. जिसके बाद नाबालिग के चाचा ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

यह भी पढे़ं : अलवर: नाबालिग से दुष्कर्म और पिता की हत्या के मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी सहित चार लोग APO

महिला अनुसंधान उपाधीक्षक घनश्याम जोरवाल ने बताया कि महिला थाने में सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें दो नामजद आरोपी है और दो अन्य उनके साथी हैं. पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. आरोपियों की तलाश जारी हैं. आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गई. लेकिन देर रात तक उनका कोई सुराग नहीं मिला. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बीते दिनों राजस्थान में हुए दुष्कर्म के मामले :

  • कामां में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. नाबालिग के साथ उसके जीजा और अन्य साथियों ने जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था.
  • बाड़मेर में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
  • चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में 5 नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ महिला थाने में आईपीसी और पॉक्सो की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
  • चूरू में एक महिला ने अपने ससुर पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
  • उदयपुर में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया था. आरोपी नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.