ETV Bharat / state

चूरू: सुजानगढ़ में कोरोना से तीन दिन में हुई तीन लोगों की मौत

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 8:57 PM IST

Number of corona infected in Sujangarh
कोरोना से तीन दिन में हुई तीन लोगों की मौत

चूरू के सुजानगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौतों का आकड़ा भी बढ़ रहा है. जहां शहर में संकेरमण की वजह से तीन दिन में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. इसपर मृतकों का अंतिम संस्कार टीम हारे का सहारा ने परिजनों के साथ पीपीई किट पहनकर किया.

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच विगत तीन दिनों में तीन जनों ने दम तोड़ दिया है. मृतकों में शामिल एक महिला सहित तीनों की आयु 40 वर्ष से कम है. जानकारी के अनुसार सीकर के सांवली अस्पताल में दुलियां बास के 30 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया था.

कोरोना से तीन दिन में हुई तीन लोगों की मौत

जहां मध्यप्रदेश की 40 वर्षीय महिला जो कि अपनी बेटी के साथ उसकी शादी करने के लिए मध्यप्रदेश के शहडोल से आई हुई थी. वह चूरू के कोविड सेंटर में जिंदगी की जंग हार गई. इसी प्रकार देर रात हनुमान धोरा निवासी 40 वर्षिय युवक ने सीकर के सांवली स्थित कोविड सेंटर में मृत्यु हो गई. जिसका नाथो तालाब स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: 120 किलो पॉपी स्ट्रॉ और 10 kg अफीम जब्त, कोकिन-मेथमफेटामाइन का परिवहन करते नाइजीरियन युवक-युवती गिरफ्तार

वहीं, तीनों ही मृतकों का अंतिम संस्कार टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार ने अपने साथियों के साथ पीपीई किट पहन कर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए किया गया. इसके साथ ही स्वर्णकार ने आमजन से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है.

सुजानगढ़ में मालगाड़ी की टक्कर से एक युवक के दोनों पैर कट कर हुए

सुजानगढ़ के लाडनूं से रतनगढ़ की ओर जा रही मालगाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति ने अपने दोनो पैर खो दिए. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे लाडनूं की ओर से मालगाड़ी आ रही थी. जहां नूर नगर के पास चलती मालगाड़ी की टक्कर लगने से रमेश पुत्र कन्हैयालाल प्रजापत उम्र 53 वर्ष निवासी नाथो तालाब बास, सुजानगढ़ के दोनो पैर कट कर अलग हो गए. इसके साथ ही टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार ने घायल को अस्पताल पहुंचाने और उसके उपचार में मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.