ETV Bharat / state

SPECIAL : महंगाई की मार झेल रही जनता...सरकार से गुहार, कुछ तो रहम करो

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 4:22 PM IST

Dialogue on inflation in Churu, Petrol prices, Petrol Diesel prices, LPG prices
जनता झेल रही महंगाई की मार, रहम करो सरकार

कोरोना महामारी के बाद बाजार में मंदी का दौर और अब महंगाई की मार झेल रही जनता राज्य और केंद्र की सरकार से राहत की उम्मीदें लगाकर बैठी है. पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज हो रही बेहताशा वृद्धि ने न सिर्फ लोगों की जेब पर भार डाला है. बल्कि घर का बजट पूरी तरह बिगाड़ कर रख दिया है.

चूरू. पहले कोरोना और अब महंगाई की मार झेल रही जनता ने सरकार से गुहार लगाई है. कोरोना काल में लाखों नौकरियां चली गईं, उद्योग धंधे चौपट हो गए. रोजगार पर असर पड़ा. घर चलाना मुश्किल हो गया. ऐसे में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम जनता की कमर ही तोड़ दी है. देखिये यह रिपोर्ट

जनता झेल रही महंगाई की मार, रहम करो सरकार

कोरोना महामारी के बाद बाजार में मंदी का दौर और अब महंगाई की मार झेल रही जनता राज्य और केंद्र की सरकार से राहत की उम्मीदें लगाकर बैठी है. पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज हो रही बेहताशा वृद्धि ने न सिर्फ लोगों की जेब पर भार डाला है. बल्कि आम आदमी की जरूरतों के सामान को भी हर रोज बढ़ती महंगाई ने पहुंच के बाहर कर दिया है.

Dialogue on inflation in Churu, Petrol prices, Petrol Diesel prices, LPG prices
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने हालत की खराब

पिछले एक साल से आर्थिक तंगी की मार झेल रही जनता ने कोरोना महामारी से निजात मिलते देख राहत की उम्मीदों के बीच फिर से अपनी पटरी से उतरी गाड़ी को ट्रैक पर लाने का प्रयास तो किया लेकिन सीमित आमदनी और बढ़ते खर्चों ने आम आदमी की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

पढ़ें- राजस्थान बजट 2021: बजट से खाकी को काफी उम्मीद, पुलिस भर्ती आयोग का हो गठन

ईटीवी भारत ने शहर के मध्यमवर्गीय परिवारों, रोजगार की तलाश में घूम रहे बेरोजगारों और घर संभालने वाली कामकाजी महिलाओं से बात की. उनका कहना है कि सरकार राज्य की हो या फिर केंद्र की, वह आम जनता को राहत दे पाने में समर्थ नहीं दिख रही है. न तो महंगाई से राहत मिल रही है और न युवाओं को रोजगार मिल रहा है.

Dialogue on inflation in Churu, Petrol prices, Petrol Diesel prices, LPG prices
प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों का असर

बुजुर्ग महिला हंसकोर ने कहा कि पहले घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती थी जो अब सरकार ने बंद कर दी. घर के राशन के सामान के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा मोदी सरकार को बहुत सारी उम्मीदों के साथ चुना था. लेकिन सरकार ने आमजनता की भावनाओं की कद्र नहीं की और बढ़ती महंगाई पर लगाम नहीं लगा सकी.

डिग्रियां लेकर घूम रहे बेरोजगार

बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद भी रोजगार की तलाश में घूमने वाले युवा राकेश ने कहा हमने मोदी सरकार को बहुत सारी उम्मीदों के साथ सत्ता में बैठाया था. ये सोचकर कि देश मे महंगाई कम होगी और रोजगार मिलेगा. लेकिन एक भी उम्मीद पर सरकार खरा नहीं उतरी.

Dialogue on inflation in Churu, Petrol prices, Petrol Diesel prices, LPG prices
आम जन के लिए पेट्रोल भरवाना महंगा

उन्होंने कहा कि सरकार ने नए रोजगार के अवसर पैदा करने का वायदा किया था. लेकिन हालात जस के तस हैं. देश में बेरोजगार ज्यादा हैं और रोजगार कम है. योग्यता होने के बावजूद आज योग्य लोग रोजगार की तलाश में अपनी डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं.

Dialogue on inflation in Churu, Petrol prices, Petrol Diesel prices, LPG prices
महिलाएं काम कर संभाल रही घर का बजट

पढ़ें- SPECIAL : पेट्रोल-डीजल के दाम का रसोई पर असर...महंगी हो सकती हैं खाद्य वस्तुएं

राज्य और केंद्र की सरकार को टैक्स घटाना चाहिए

शहर के ही शिव कुमार ने कहा कि समय के साथ महंगाई भी बढ़ना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से दिहाड़ी मजदूर बहुत प्रभावित हुआ है. राज्य और केंद्र की सरकार को जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को घटा देना चाहिए. इससे आम जनता को काफी हद तक राहत मिल सकती है.

Dialogue on inflation in Churu, Petrol prices, Petrol Diesel prices, LPG prices
खाद्य वस्तुओं के दाम में आने लगी तेजी

2700 रुपए तनख्वाह पाने वाली आशा

महीने की 2700 रुपए तनख्वाह पाने वाली आशा सहयोगिनी पुष्पा शर्मा ने कहा कि उनकी एक महीने की तनख्वाह से सिर्फ घर की सब्जी और दूध आता है. सरकार को आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से बढ़ती महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए.

Dialogue on inflation in Churu, Petrol prices, Petrol Diesel prices, LPG prices
रसोई का बजट बिगाड़ने लगी महंगाई

घर की रसोई संभालने वाली सुमित्रा ने कहा आमदनी सीमित है और खर्चे अनेक हैं. अकेले पति के कमाने से बच्चों की स्कूल की फीस और घर के खर्चे निकालना मुश्किल है. इसलिए वह इस बढ़ती महंगाई से लड़ने के लिए घर पर सिलाई का काम कर अपने पति का सहयोग कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.