ETV Bharat / state

चूरू: वक्फ बोर्ड चेयरमैन के स्वागत में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:52 PM IST

Rajasthan Waqf Board Chairman Dr. Khanu Khan Budhwali
वक्फ बोर्ड चेयरमैन के स्वागत में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू बुधवाली सोमवार को शहीद असलम खान की प्रथम पुण्यतिथि के कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए गांव राणासर पहुंचे.जहां उनके स्वागत में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.

चूरू. कोरोना काल में सरकार की ओर से बार-बार कहा जा रहा है, कोरोना का बचाव ही उपाय है. लेकिन जब जनप्रतिनिधि ही सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ायेंगे तो आम पब्लिक के बीच क्या संदेश जाएगा.

वक्फ बोर्ड चेयरमैन के स्वागत में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली के स्वागत में सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ी. सामाजिक दूरी तो दूर की बात चेयरमैन के साथ फोटो सेशन में उमड़ी भीड़ में कइयों ने तो मास्क तक नहीं लगाया था.

दरअसल, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू बुधवाली शहीद असलम खान राणासर कि प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गांव राणासर में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ फतेहपुर विधायक हाकम अली भी मौजूद थे. इसी दौरान राजकीय लोहिया महाविद्यालय के आगे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहना स्वागत किया, और राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने महाविद्यालय के अंदर जाकर पौधारोपण भी किया.

पढ़ें- सचिन पायलट के जन्मदिन पर चूरू कांग्रेस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और कहां की प्रदेश में भाजपा की ओर से जो उर्दू विषय सहित अन्य तृतीय भाषाओं के संबंध में जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है, वह मिथ्य है. राजस्थान सरकार उर्दू विषय सहित सभी तृतीय भाषाओं के प्रति संवेदनशील है, और राजस्थान के किसी भी उच्च प्राथमिक विद्यालय में किसी भी छात्र को उर्दू विषय सहित अन्य तृतीय भाषाओं में अध्ययन करने से वंचित नहीं किया जाएगा.

Last Updated :Sep 7, 2020, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.