पीएम नरेंद्र मोदी ने चूरू कलेक्टर को किया सम्मानित

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 9:30 PM IST

PM Modi honored Churu collector

खेलो इंडिया में उत्कृष्ट उपलब्धियों और युवा खिलाड़ियों की बेहतर भागीदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग (Prime Ministers Award 2021 to churu collector) को सम्मानित किया है. सम्मान मिलने के बाद चूरू जिला कलक्टर ने इसका श्रेय खेल से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों को दिया.

चूरू. खेलो इंडिया में उत्कृष्ट उपलब्धियों और युवा खिलाड़ियों की बेहतर भागीदारी के लिए चूरू जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को प्रधानमंत्री (Prime Ministers Award 2021 to churu collector) ने सम्मानित किया है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित 15वें सिविल सर्विस डे समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ट्रॉफी एवं 20 लाख रुपये का चैक प्रदान करके सम्मानित किया.

समारोह के दौरान जिले की खेल गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया. अवॉर्ड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इसका श्रेय जिले के सभी खेल प्रशिक्षकों, सभी खिलाड़ियों, पूर्व एवं वर्तमान जिला खेल अधिकारियों तथा डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी को दिया. उन्होंने कहा कि जिले में खेल सुविधाओं में विस्तार करते हुए यह कोशिश की जाएगी कि जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भविष्य में और अधिक बेहतर हो. उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा है कि वे अपनी फिटनेस पर और अधिक ध्यान देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करें तथा जिले व देश का नाम रोशन करें. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा सहित विशिष्टजन उपस्थित थे.

चुरू कलेक्टर को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित

पढ़ें-Run challenge winner : रावतभाटा के धावक डॉ. सक्सेना ने बढ़ाया चित्तौड़ का मान, केंद्र सरकार ने किया सम्मानित

बता दें कि जिले में विकसित खेल केन्द्रों, खिलाड़ियों की ओर से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक, महिला खिलाड़ियों, पैरा खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व, फिट इंडिया/खेलो इंडिया में जिला प्रशासन के नवाचार आदि आधार पर प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021 के लिए जिले का चयन किया गया है.

पांच चरण में चली लंबी चयन प्रक्रिया के बाद जिले का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया. जिले में पोषण एवं स्वास्थ्य जागरुकता पर हुए नवाचार की भी इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका रही. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर पोषण और स्वास्थ्य जागरुकता अभियान एक नवाचार के रूप में जिले में चलाया गया. जिसकी कमान प्रशिक्षु आईएएस डॉ धीरज सिंह ने संभाली. अभियान के दौरान स्वास्थ्य, पोषण से संबंधित मुद्दों के बारे में किशोर और पूर्व-किशोरावस्था के युवाओं में जागरुकता के लिए गतिविधियां आयोजित की गईं. स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरत के अनुसार विद्यार्थियों को उपचार दिया गया.

Last Updated :Apr 21, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.