ETV Bharat / state

चूरू में सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, दंपती ने बच्चों सहित खाया जहर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 11:36 PM IST

चूरू के सादुलपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 6 लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया (Mass suicide attempt by a family in Churu) है. रविवार को सामने आई इस घटना में सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने गंभीर अवस्था में परिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस का कहना है कि उपचार के बाद बयान होने के बाद ही सच्चाई का पता लग पाएगा.

Mass suicide attempt by a family in Churu, all members admitted in hospital
चूरू में सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, दंपती ने बच्चों सहित खाया जहर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

चूरू. सादुलपुर तहसील के ददरेवा गांव में रविवार को एक ही परिवार के 6 लोगों के सामूहिक आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया (Mass suicide attempt by a family in Churu) है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. इनमें से दो बच्चों को गंभीर हालत होने पर उन्हें चूरू रैफर कर दिया गया. जबकि चार जने अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

थाना अधिकारी कृष्णकुमार बलौदा ने बताया कि ददरेवा गांव के खेत में एक दंपती ने अपने बच्चों सहित जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया है. गंभीर हालत में सभी को सादुलपुर के मेहता अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को चूरू रैफर कर दिया.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांकेर में बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या!

उन्होंने बताया कि जमीन विवाद के चलते गृह क्लेश की वजह से परिवार ने यह कदम उठाया. हालांकि बयान देने के बाद वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा. प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि गांव ददरेवा के विजय सिंह का अपने पिता से घरेलू बंटवारे को लेकर कोई विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते विजय सिंह अपनी पत्नी कविता, पुत्री नीतू, आईना, तमन्ना, प्रियांशु को अपने खेत में ले गया.

पढ़ें: बेटा नहीं होने से आहत महिला ने 2 मासूम बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान

सभी को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया. इसके बाद खुद ने भी जहर का सेवन कर लिया. इसके बाद विजय सिंह ने ही परिवार सहित जहर खाने की सूचना अपने मामा को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में डॉ राकेश मेहता ने बताया कि चारों उपचाराधीन व्यक्ति खतरे से बाहर हैं. सूचना पर एएसपी अशोक बुटालिया तथा डीएसपी बृजमोहन अस्वाल मौके पर पहुंचे. भर्ती लोगों से भी घटना की जानकारी प्राप्त की.

पढ़ें: पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने के मामले में सूदखोर गिरफ्तार, सुसाइड नोट में था जिक्र

थाना अधिकारी बलौदा ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. बयान लेकर मामला दर्ज किया जाएगा और जांच की जाएगी. जिसके बाद ही घटना की वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि विजय सिंह बार-बार बयान बदल रहा है. कभी घरेलू विवाद बता रहा है, तो कभी बता रहा है कि खेत में बड़ी मटकी से पानी पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी है. उन्होंने बताया कि उपचार के बाद बयान लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.