ETV Bharat / state

चूरू में 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म मामले में प्रदर्शन, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 5:30 PM IST

चूरू में नाबालिग से दुष्कर्म, Rajasthan News
चूरू में नाबालिग से दुष्कर्म

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा और भीम आर्मी ने चूरू बंद बुलाया और इंद्रमणि पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल प्रदर्शन किया.

चूरू. जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुलाए गए सोमवार को चूरू बंद का व्यापक असर दिखा. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन के आगे रोडवेज बसों को रोक लिया जिससे जाम लग गया. जिसके बाद एसपी ने तीन दिन में आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने जाम खोला.

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा और भीम आर्मी ने चूरू बंद बुलाया और इंद्रमणि पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल प्रदर्शन किया.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

इस दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने करीब 10 मिनट तक रेलवे स्टेशन के आगे रोडवेज बस के आगे बैरिकेड लगा सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बड़ी संख्या पर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को आते देख व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्वयं ही बंद करने शुरू कर दिए.

अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा और भीम आर्मी के बुलाए सोमवार को चूरू बंद का भी व्यापक असर यहां नजर आया है. शहर के मुख्य बाजार में एक-दो दुकानों को छोड़कर सम्पूर्ण बाजार बंद रहा.

यह भी पढ़ेंः टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं से घिरे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़...जमकर हुई धक्का-मुक्की

कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी नारायण टोग्स से मुलाकात की जिस पर एसपी ने तीन दिन में आरोपी की गिरफ्तारी का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया, जिसके बाद 7 अगस्त से नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंबेडकर प्रतिमा के आगे चल रहे धरने को भी स्थगित कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि 17 जुलाई को नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और पुलिस ने 21 जुलाई को मामला दर्ज किया और मामले में अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.