ETV Bharat / state

Corona cases in Churu block: चूरू में 13 स्कूली बच्चों सहित 275 कोरोना पॉजिटिव...1539 की रिपोर्ट नेगेटिव

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:25 PM IST

चूरू जिले में 13 स्कूल बच्चों सहित 275 कोरोना के मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 1883 रोगियों की आई रिपोर्ट में 1539 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में 14 न्यायिक कर्मचारी के अलावा चार बैंक कर्मचारियों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona cases in Churu) आई है.

चूरू में 13 स्कूली बच्चों सहित जिले में 275 कोरोना पॉजीटीव
चूरू में 13 स्कूली बच्चों सहित जिले में 275 कोरोना पॉजीटीव

चूरू. जिले में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ. मंगलवार को 1883 रोगियों की आई रिपोर्ट में 1539 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि चूरू ब्लॉक के 13 स्कूली बच्चों (Corona positive students in Churu) सहित 275 कोरोना के नए रोगी पॉजिटिव आए हैं. अब जिले में कोरोना रोगियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इनमें बैंक व न्यायिक कर्मचारी भी शामिल हैं. 275 पॉजिटिव रोगियों में चूरू ब्लॉक के सबसे अधिक 74 संक्रमित हैं.

बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में राजगढ़ के 38, सरदारशहर के 43, रतनगढ़ के 58, सुजानगढ़ के 36, तारानगर के 22 व चार अन्य जिले से हैं. इसमें 184 पुरुष व 91 महिलाएं हैं. डॉ. भाटी ने बताया कि पॉजिटिव रोगियों में 28 के सर्दी-जुकाम व बुखार के लक्षण है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update: सोमवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत, जयपुर में बढ़े केस... लेकिन जल्दी हो रहे रिकवर

पॉजीटीव रोगियों में चूरू मेडिकल की एक युवती भी पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा सरदारशहर की गांधी विद्या मंदिर संस्था की 19 छात्राएं भी पॉजिटिव मिली हैं. जिले में 14 न्यायिक कर्मचारी के अलावा चार बैंक कर्मचारियों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के 53, 19 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग के 136, 41 वर्ष से 75 आयु वर्ग के 86 जने पॉजिटिव हैं. कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए 11 जनों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है. इन्हें होम आइसोलेट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.