ETV Bharat / state

मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, किया कार्य बहिष्कार

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:39 PM IST

cleaning employees protest for demands
मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका परिसर में प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार किया गया. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.

सादुलपुर (चूरू). नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को पालिका परिसर में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है. सफाईकर्मी रामानंद वाल्मीकि शांति कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने नगरपालिका के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

इस दौरान उन्होंने कहा कि करोना काल के समय जो श्रमिक अस्थाई तौर पर लगे हुए हैं उनको तीन महीनों से मजदूरी नहीं मिली है. वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि कोरोना काल के अन्दर जिन श्रमिकों ने कार्य किया है उन को स्थाई किया जाए. श्रमिकों ने कहा कि वाल्मीकि समाज का बुरी तरह शोषण किया का रहा है.

यह भी पढ़ें: JLN अस्पताल में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार, जानें पूरा मामला

कहा कि एक ठेका श्रमिक से 327 रुपये आ रहे है लेकिन नगरपालिका की ओर से पुरुष को 285 व महिला को 185 रुपये दिए जा रहे हैं. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से सफाई का कार्य कर रहे हैं, उनका स्थायीकरण किया जाए और जो ऑफिसों में लगे हुए हैं उनका न किया जाए. नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल व कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा.

ये हैं कर्मचारियों की मांगें

  • वर्ष 2018 में जो कर्मचारी सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त हुए वह अन्य कार्यों में लगे हुए हैं, उनसे भई सफाई कार्य करवाया जाए.
  • वर्ष 2018 में नई भर्ती हुई सफाई कर्मचारियों का स्थायीकरण शीघ्र करने की मांग.
  • वर्ष 2018 में जिन कर्मचारियों ने सफाई का कार्य नहीं किया, उनका स्थायीकरण न किया जाए.
  • वर्ष 2018 की नई भर्ती में नियुक्त 8 ऐसे कर्मचारी जिन्होंने अभी तक जॉइनिंग नहीं की, उनकी नियुक्ति को खारिज किया जाए.
  • सफाई कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर सफाई जमादार के पद पर पदोन्नति किया जाए.
  • अस्थाई श्रमिक कर्मचारियों का वेतन शीघ्र दिलाया जाए.
  • अस्थायी श्रमिक कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग.
  • अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाए.
  • ड्राइवर कर्मचारियों में अस्थाई श्रमिक है उनका भुगतान शीघ्र करवाने की मांग.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.