ETV Bharat / state

चूरूः जमीनी विवाद में शख्स पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:29 PM IST

चूरू में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया. लाठी और कुल्हाड़ी से किए गए हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

Person attacked with axe in Churu,  Churu Police News
जमीनी विवाद में शख्स पर जानलेवा हमला

चूरू. जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में रविवार को जमीनी विवाद के कारण कुछ लोगों ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर रतन नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली.

जमीनी विवाद में शख्स पर जानलेवा हमला

पुलिस ने बताया कि गांव ढ़ाढ़रिया चारणान में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों के विवाद को बढ़ते देख शुक्रवार को दोनों पक्षों के लोगों को रतननगर थाना पुलिस ने धारा 151 में बंद किया था. इसके बाद आरोपियों को जमानत मिल गई थी. जमानत पर बाहर आने के बाद एक पक्ष के लोगों ने हरिराम पर लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया.

पढ़ें- जोधपुर: अस्पताल के कैशियर से मरीज के परिजनों ने की मारपीट

रतन नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खेत में 38 वर्षीय शख्स हरिराम पर हमला किया. घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों ने घायल हरिराम को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है. रतन नगर थानाधिकारी लूणकरण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने आरोप लगाया है कि हरिराम ने उनके खेत में बने झोपड़े को जला दिा, जिसके बाद यह विवाद बढ़ा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मछली पकड़ने को लेकर लाठी-भाटा जंग और फायरिंग

भरतपुर जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव अकाता में रविवार को पोखर से मछली पकड़ने को लेकर लाठी भाटा जंग और फायरिंग हो गई. जिसमें एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायलों का उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.