ETV Bharat / city

जोधपुर: अस्पताल के कैशियर से मरीज के परिजनों ने की मारपीट

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:30 PM IST

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में शनिवार देर रात कैश काउंटर पर एक मरीज के परिजन ने कैश काउंटर के कर्मचारी के साथ मारपीट की. इस घटना से नाराज अन्य कंप्यूटर ऑपरेटरों ने रात को ही काम छोड़ दिया.

jodhpur latest news,  jodhpur news in hindi,  जोधपुर हिंदी न्यूज,  राजस्थान की खबर
मरीज के परिजन ने कैश काउंटर कर्मचारी से की मारपीट

जोधपुर. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में शनिवार देर रात कैश काउंटर पर एक मरीज के परिजन ने कैश काउंटर के कर्मचारी के साथ मारपीट की और वहां रखा सामान भी अस्त व्यस्त कर दिया. इस घटना से नाराज अन्य कंप्यूटर ऑपरेटरों ने रात को ही काम छोड़ दिया.

मरीज के परिजन ने कैश काउंटर कर्मचारी से की मारपीट

कैश काउंटर के कर्मचारी सुरेश सैनी ने बताया कि शनिवार रात एक मरीज का परिजन फॉर्म लेकर आया था. उसे यह कहा गया था कि इस पर लिखे नंबर को सही करवा कर लेकर आए, इससे वह नाराज हो गया कुछ देर बाद वापस आया और उसने कैश काउंटर पर के दरवाजे को पीटना शुरू कर दिया. उसे कहा गया कि वह केस काउंटर विंडो से ही बात करें, लेकिन वह नहीं माना तो इस पर यूं ही कैश काउंटर का दरवाजा खोला, तो उसने मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढे़ं: 'अनलॉक' में राजस्थान रोडवेज सेफ ! जानिए कौन से जोन से कितनी बसें हो रही संचालित

इसके साथ ही कैश काउंटर का सामान गिरा दिया. सारे कागजात इधर-उधर फेंक दिए. कंप्यूटर भी गिरा दिया. बाद में मौके पर आए सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस घटना से नाराज अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर स्नेह रात को ही काम छोड़ दिया. रात को अस्पताल के नर्सिंग सुपरवाइजर ने उनसे समझाइश की कोशिश भी की, लेकिन वे देर रात तक परिजन की गिरफ्तारी पर अड़े रहे. इस घटना को लेकर सुरेश सैनी ने एफआईआरबी दर्ज करवाई. रविवार सुबह अस्पताल प्रबंधन ने कर्मचारी से समझाइश कर काम शुरू करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.