ETV Bharat / state

गरीब के घर भी मनेगी दीपावली, 4000 जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी मिठाई और पटाखे

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:34 PM IST

चित्तौड़गढ़ में 4000 जरूरतमंदों तक दीपावली की मिठाई और पटाखे पहुंचाने की पहल (Sweets and crackers in gift pack for needy) जिला कलेक्टर ने की है. उन्होंने कलेक्ट्रेट से इस अभियान की शुरूआत की और पैकेट वितरण के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Sweets and crackers in gift pack for needy in Chittorgarh on this Diwali
गरीब के घर भी मनेगी दीपावली, 4000 जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी मिठाई और पटाखे

चित्तौड़गढ़. शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों के घर भी दीपावली की खुशियां मनेगी. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शहर में यह अनूठी पहल की है. आओ मिलकर मनाएं दीपावली संकल्प नामक अभियान हाथ में लेकर कलेक्टर ने हर जरूरतमंद के घर मिठाई और पटाखे (फुलझड़ियां) पहुंचाने की पहल की (Sweets and crackers in gift pack for needy) है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से की गई.

कलेक्टर ने राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पवार, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के साथ गरीब लोगों को मिठाई और पटाखों के पैकेट वितरण के साथ अभियान की शुरुआत की. साथ ही कच्ची बस्तियों में पैकेट वितरण के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कलेक्टर ने बताया कि यूआईटी के जरिए करीब 12 लाख रुपए खर्च कर 4000 जरूरतमंद लोगों तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी. इसके लिए शहर की लगभग दो दर्जन बस्तियों को चिन्हित किया गया था.

पढ़ें: Special : पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे बंदियों ने दिया जेल विभाग को दीपावली का बड़ा तोहफा...

इस सामग्री के पैकेट वितरण का काम नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. इस मौके पर प्राधिकरण अध्यक्ष जाड़ावत ने कहा कि वाकई जिला कलेक्टर की यह पहल सराहनीय है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप यह नई पहल की गई है. इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, यूआईटी सचिव रामचंद्र बैरवा, एक्सईएन रमेश चंद्र बलाई व विभिन्न विभागों के अधिकारी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.