ETV Bharat / state

Special : पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे बंदियों ने दिया जेल विभाग को दीपावली का बड़ा तोहफा...

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:10 PM IST

जयपुर में बंदियों की ओर से संचालित पेट्रोल पंप की सफलता को देखते हुए जेल विभाग (Petrol Pump operated by prisoners) प्रदेश के अन्य जिलों के जेलों में भी पेट्रोल पंप खोलने जा रहा है. प्रदेश के करीब 18 जेलों को पेट्रोल पंप के संचालन के लिए उपयुक्त माना गया है. इसके तहत बंदियों को पहले प्रशिक्षित किया जाता है. पढ़िए ये रिपोर्ट...

Petrol Pump operated by prisoners
Petrol Pump operated by prisoners

जयपुर. दीपावली का त्योहार आने से पहले ही राजस्थान जेल विभाग को एक बड़ा तोहफा मिला है. जिसके तहत बंदियों की सजा के दौरान उन्हें जेल विभाग की ओर से संचालित पेट्रोल पंप पर प्रशिक्षन दिया जा रहा है, ताकि सजा पूरी होने के बाद रोजगार के लिए भटकना न पड़े. जयपुर सेंट्रल जेल के बाहर बंदियों की ओर से संचालित पेट्रोल पंप का वार्षिक टर्नओवर 4 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

पेट्रोल पंप से अर्जित की गई तमाम धनराशि को जेल के विकास कार्यों में प्रयोग किया जाएगा. जयपुर में बंदियों की ओर से संचालित पेट्रोल पंप की सफलता को देखते हुए अब जेल विभाग अन्य जिलों में भी (Petrol Pump operated by prisoners) पेट्रोल पंप खोलने जा रहा है. कुछ जिलों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए जेल विभाग को एनओसी भी मिल गई है, जहां जल्द ही पेट्रोल पंप का संचालन किया जाएगा. वहीं, जेल विभाग की ओर से किए गए सर्वे के बाद प्रदेश की तकरीबन 18 जेलों को पेट्रोल पंप के संचालन के लिए उपयुक्त माना गया है.

जेल विभाग को दीपावली का बड़ा तोहफा

सजा पूरी होने के बाद बंदियों को मिल रहा रोजगार : आईजी जेल विक्रम सिंह ने बताया कि (Prisoners Run petrol Pump to open in 18 Districts) पेट्रोल पंप पर काम कर रहे बंदियों के लिए सजा पूरी होने के बाद जेल से बाहर जाने के बाद रोजगार ढूंढने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. बंदियों को पेट्रोल पंप के संचालन का तमाम प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद ही उन्हें पेट्रोल पंप पर काम करने दिया जाता है.

पढ़ें. बंदी बनेंगे आत्मनिर्भर : सेवर जेल परिसर में संचालित किया जाएगा पेट्रोल पंप, बंदियों को मिलेगा रोजगार

पहले सजा पूरी करने के बाद बंदियों को काम ढूंढने में परेशानी होती थी. वहीं, अब उन्हें बड़े आराम से पेट्रोल पंप पर काम मिल रहा है. वर्तमान में जो बंदी जेल विभाग के पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं, उन्हें 300 रुपए से अधिक की राशि प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी के रूप में दी जा रही है. पेट्रोल पंप से अच्छा रेवेन्यू जनरेट हो रहा है. जिसे देखते हुए अब बंदियों की सैलरी को भी बढ़ाया जाएगा, जिस पर बोर्ड की मीटिंग में फैसला लिया जाएगा.

अन्य जिलों में जल्द शुरू होंगे जेल के बाहर पेट्रोल पंप : आईजी जेल विक्रम सिंह ने बताया कि जेल विभाग की ओर से प्रदेश की 18 जेलों में सर्वे करवाकर उसकी एक रिपोर्ट राजस्थान सरकार को भेजी गई थी. इसके आधार पर सरकार ने शुरुआती दौर में प्रदेश की 6 जेलों पर पेट्रोल पंप का संचालन करने की अनुमति दी थी. इसके बाद सबसे पहले जयपुर सेंट्रल जेल से इसकी शुरुआत की गई. वहीं, कोटा में भी दीपावली से पहले जेल विभाग का पेट्रोल पंप शुरू होने जा रहा है. इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इसके अलावा अजमेर, अलवर और भरतपुर में जेल के बाहर जल्द पेट्रोल पंप का संचालन करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. भरतपुर जेल के बाहर पेट्रोल पंप का संचालन करने के लिए एनओसी भी जेल विभाग को प्राप्त हो चुकी हैं. वहीं, अलवर व अजमेर जेल के बाहर पेट्रोल पंप का संचालन करने के लिए एनओसी प्राप्त करने की कवायद चल रही है. जेल विभाग की यही कवायद है कि प्रदेश के 18 जेलों के बाहर पेट्रोल पंप का संचालन किया जा सके, ताकि कैदियों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके. साथ ही उनसे अर्जित होने वाली राशि को जेल विभाग के विकास कार्यों पर खर्च किया जा सके.

पढ़ें. Employment in Bharatpur jail: जल्द ही शादियों में गूंजेगी जेल वाले बैंड की धुन, बंदी करेंगे पेट्रोल पंप का संचालन

खुली जेल में रह रहे बंदियों को काम करने का मौका : आईजी जेल विक्रम सिंह ने बताया कि (Employment For Prisoners After release) जेल के बाहर संचालित होने वाले पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए उन बंदियों का चयन किया जाता है जो वर्तमान में खुली जेल में सजा काट रहे हैं. सेंट्रल जेल, जिला कारागार व सब जेल में बंद कैदियों को इस काम के लिए क्वालीफाई नहीं माना जाता है. खुली जेल में रह रहे ऐसे बंदियों को पेट्रोल पंप पर काम करने का मौका दिया जाता है जो खुद पेट्रोल पंप पर काम करने के इच्छुक हो और पढ़े लिखे हों.

पेट्रोल पंप पर आने वाले हर तरह के लोगों से करते हैं बंदी : जयपुर सेंट्रल जेल के बाहर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले बंदियों ने बताया कि जेल विभाग ने उन्हें रोजगार का एक बेहतर अवसर उपलब्ध करवाया है. पेट्रोल पंप पर काम करने वाले बंदी लगातार अधिकारियों से संपर्क में रहते हैं. किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर उन्हें तुरंत सूचित करते हैं. कई बार पेट्रोल पंप पर कुछ ऐसे भी लोग आते हैं जो गुस्सैल प्रवृत्ति के होते हैं, ऐसे लोगों से भी बंदी शालीनता से पेश आते हैं. बंदी ने बताया कि जयपुर के अनेक पेट्रोल पंप पर ऐसे बंदी काम कर रहे हैं जो जमानत पर रिहा चल रहे हैं या जिनकी सजा पूरी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.