ETV Bharat / state

Range Level Police Sports Meet : प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ का बेहतर प्रदर्शन, जनरल चैंपियन घोषित

author img

By

Published : May 28, 2023, 7:27 AM IST

चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुई रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई. इसमें जिला चित्तौड़गढ़ को जनरल चैंपियन घोषित किया गया.

Range Level Police Sports Meet concludes
रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता

रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई. अंतिम दिन कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल और हॉकी के फाइनल मैच खेले गए. पुरुष वर्ग में चित्तौड़गढ़ टीम फुटबॉल, हैंडबॉल के साथ ही जिमनास्टिक, कुश्ती, जूडो और वुशु में भी विजेता रही. खेलों में जीत और अंकों के आधार पर निर्णायकों ने जिला चित्तौड़गढ़ को जनरल चैंपियन घोषित किया.

अगली प्रतियोगिता के लिए बांसवाड़ा को मिला ध्वज : पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन के दिन सभी खेलों के फाइनल मुकाबले अत्यंत रोमांचक रहे. शाम को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन विशाल बंसल ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए. इस अवसर पर बंसल ने पुलिसकर्मियों से अपराधों की रोकथाम के साथ खेल पर भी ध्यान देने को कहा.

पढे़ं. उदयपुर परिक्षेत्र के पुलिस खेलों का चित्तौड़गढ़ में आगाज, 6 जिलों के 500 पुलिसकर्मी ले रहे हैं भाग

जवानों को अपनी प्रतिभा निखारने की जरूरत : उन्होंने कहा कि इसके जरिए पुलिसकर्मी न केवल अपने स्वास्थ्य को मेंटेन रख सकते हैं, बल्कि व्यक्तिगत तौर पर पुलिस महकमे में आगे भी बढ़ सकते हैं. समारोह के अंत में अतिरिक्त महानिदेशक बंसल ने पुलिस खेलकूद में दक्षिणी राजस्थान भास्कर उदयपुर संभाग की भागीदारी कम रहने पर चिंता जताते हुए कहा कि जवानों को अपनी प्रतिभा निखारने की जरूरत है. इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक में अगली प्रतियोगिता के लिए बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक को ध्वज प्रदान किया है.

कौन किसमें रहा विजेता : पुलिस लाइन ग्राउंड में हुए फुटबॉल और हॉकी के फाइनल मैच में फुटबॉल में चित्तौड़गढ़ ने बांसवाड़ा, हॉकी में पीटीएस खेरवाड़ा ने उदयपुर को हराया. इंदिरा गांधी स्टेडियम में बास्केटबॉल के पुरुष और महिला वर्ग के दोनों फाइनल उदयपुर ने चित्तौड़गढ़ को हराकर जीते. मेजर नटवर सिंह स्कूल में कबड्डी पुरुष के फाइनल मैच में प्रतापगढ़ और महिला में डूंगरपुर टीम विजयी रही. हैंडबॉल पुरुष वर्ग में चित्तौड़गढ़ ने खेरवाड़ा और महिला वर्ग में उदयपुर ने बांसवाड़ा को हराया.

व्यक्तिगत खेलों की चैम्पियनशिप में जिमनास्टिक, कुश्ती, जूडो और वुशु में चित्तौड़गढ़ को चैम्पियनशिप मिली. भारोत्तोलन पुरुष वर्ग में राजसमंद और महिला वर्ग में उदयपुर को चैम्पियनशिप मिली. एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में पीटीएस खेरवाड़ा और महिला वर्ग में उदयपुर चैंपियन बनी. ताइक्वांडो पुरुष वर्ग में उदयपुर और महिला वर्ग में बांसवाड़ा को चैम्पियनशिप मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.