ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को बताया रोजगार, विकास और पर्यटन का दुश्मन, गुंडाराज खत्म करने का दिया आश्वासन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 11:00 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस रोजगार, विकास और पर्यटन की दुश्मन है. भाजपा की सरकार आएगी, तो गुंडाराज को खत्म किया जाएगा.

Yogi Adityanath in Chittorgarh
योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

चित्तौड़गढ़/भीलवाड़ा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शहर में भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां को गिनाने के साथ कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस को रोजगार, विकास और पर्यटन का दुश्मन बताया.

अपने संबोधन में पर्यटन विकास के लिएपूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे द्वारा किए गए कामकाज की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राजस्थान के लिए पर्यटन रोजगार का एक बहुत बड़ा सेक्टर है. भाजपा सरकार ने विकास पर जोर दिया, जबकि कांग्रेस विकास, रोजगार और पर्यटन की दुश्मन है. माफिया के मार्फत इनके विकास को अवरुद्ध किया जाता है.

पढ़ें: जैसे धारा 370 हटा किया आतंकवाद का सफाया, ऐसे ही राजस्थान में भ्रष्टाचार, माफियाराज खत्म करेगी बीजेपी-सीएम योगी

उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ा राज्य है और वहां पर सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन कर्फ्यू राजस्थान में लगते हैं. इसका कारण बताते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी में गुंडाराज खत्म हो गया है. क्योंकि हमने बुलडोजर संस्कृति का आविष्कार किया है. मोदी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान करते हुए बेहतर रेलवे, एयरपोर्ट, आईआईटी, आईआईएम का निर्माण किया गया.

पढ़ें: आमेर और दौसा में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, बोले- हम डबल इंजन की सरकार बनाकर जनता को भरोसा देंगे

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद इतने वर्षों में भी कांग्रेस गरीबों को शौचालय और आवास तक नहीं दे पाई. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं बनाती है, लेकिन राजस्थान सरकार उनका क्रियान्वयन नहीं कर पा रही है. राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश में कई खनन माफिया हैं, तो कहीं वन माफिया हैं. 5 सालों में हत्याएं और बलात्कार की घटनाएं हुई हैं. केंद्र की योजनाओं को भी प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया.

उन्होंने गहलोत सरकार को विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां की सरकार जन कल्याणकारी काम करने के बजाय पिकनिक करने के लिए चली जाती है. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल का भी उल्लेख किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो वैक्सीन बनवाकर देश की जनता को बचाने का काम किया है.

राम मंदिर पर केन्द्रित रहा उद्बोधन: योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन के दौरान कई बार राम मंदिर का उल्लेख किया और कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद आगामी जनवरी में भगवान राम के मंदिर में राम विराजमान होंगे और इसका अयोध्या में भव्य निर्माण हो रहा है. उन्होंने चित्तौड़गढ़ की जनता को वहां वहां पहुंचने का आह्वान किया. सभा के दौरान राजवी ने भाजपा सरकार बनने पर 15 दिन में क्षेत्र से गुंडाराज खत्म करने का एलान किया.

भीलवाड़ा में योगी ने प्रदेश सरकार को घेरा

कांग्रेस की गलत नीतियों से कराह रही प्रदेश की जनता: योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ही भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे व भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर सहाडा, माण्डल व भीलवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शूटिंग-सर्टिंग व मेवाड़ की ऐतिहासिक विरासत को याद करते हुए कहा कि मुझे पिछले चार-पांच दिनों से राजस्थान में अलग-अलग विधानसभा में जाने का अवसर प्राप्त हुआ.

इस दौरान मैंने महसूस किया कि आज शौर्य, पराक्रम, भक्ति एवं शक्ति के लिए जाना-जाने वाली राजस्थान की धरती कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों व हठधर्मिता के कारण कराह रही है. कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण नौजवान आत्महत्या और किसान पलायन को मजबूर हैं. साथ ही सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा भी नहीं कर पाई. इस भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाने का पर्व होता है चुनाव.

पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस काल में भ्रष्टाचार बढ़ा, पीएम मोदी ने विकास की गंगा बहाई

ऐसे में अब चुनाव में वोट की चोट से इनको सबक सिखाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जब सत्ता में थे, तब कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमान का है. तो गरीब, किसान व दलित कहां जाएगा. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी ऐसी बात नहीं की. उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीब का है. मोदी सबका साथ सबका विकास का वादा लेकर चल रहे हैं.

वहीं योगी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को धर्म विरोधी बताते हुए कहा कि भगवान श्री राम का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ और सर्वाधिक जुलूस उत्तरप्रदेश में निकलते हैं. लेकिन रौक और कर्फ्यू राजस्थान में लगता है. प्रदेश में राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन है. 19 बार पेपर लीक हुए. वहीं महिला अपराध में प्रदेश नंबर वन है.

Last Updated : Nov 21, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.