ETV Bharat / state

Chittorgarh road accident: रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 8:18 PM IST

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को रोडवेज बस ने एक बाइक में टक्कर (Chittorgarh road accident) मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Chittorgarh road accident
हादसे में एक की मौत

चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को मानपुरा के समीप रोडवेज बस ने सामने से आ रही एक बाइक में टक्कर (Chittorgarh road accident) मार दी. आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

हादसे के बारे में कोतवाली थाना के एएसआई गोवर्धन जाट ने बताया कि गुरुवार देर शाम चित्तौड़गढ़-कोटा बाइपास मार्ग पर मानपुरा के समीप रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार पप्पू दास वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य सवार कन्हैयालाल सुथार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कोतवाली थाने की जीप से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया.

पढ़ें. Road accident in Udaipur : ट्रक और इनोवा में टक्कर, 3 की मौत...5 घायल

एएसआई ने बताया कि दोनों ही बाइक सवार कनेरा थाना क्षेत्र में आने वाले सरसी गांव के रहने वाले हैं. एएसआई ने बताया कि मृतक पप्पू दास के शव को जिला राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है और दोनों के ही परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस को पहले दोनों की पहचान करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था. बाद में एक के मोबाइल पर आए फोन के आधार पर पहचान हुई. पुलिस ने मृतक की पहचान सरसी निवासी पप्पूदास वैष्णव पुत्र भैरूदास और घायल की कन्हैयालाल पुत्र पूरनमल सुथार के रूप में की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.