ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में Corona वैक्सीनेशन की नई रणनीति, वंचितों को घर-घर से लाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 1:12 PM IST

कोरोना महामारी , कोरोना टीकाकरण अभियान ,Chittorgarh Latest news , Rajasthan latest news , corona vaccination in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में तेजी से चलेगा 45 प्लस वाले लोगों का टीकाकरण अभियान

जिले में अब टीकाकरण (vaccination) के लिए गांव और मोहल्ला वार सूचियां तैयार कर ली गई हैं. हर गांव में विशेष कैंप का आयोजन होगा और वंचित लोगों को घर-घर से लाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिक उठाएंगे.

चित्तौड़गढ़. जिले में 45 प्लस के 5 लाख 17 हजार लोगों के टीकाकरण (Corona Vaccination) का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन सिर्फ 2 लाख 73 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हो पाया है. यह टारगेट का 53% होता है. अभी लगभग 2 लाख 44 हजार लोगों का वैक्सीनेशन होना है. विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों के चलते भी वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो रहा है. इसे देखते हुए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा (DM Tarachand Meena) ने वंचित लोगों के टीकाकरण की एक विशेष रणनीति तैयार की है.

चित्तौड़गढ़ में तेजी से चलेगा 45 प्लस वाले लोगों का टीकाकरण अभियान

उन्होंने महिला एवं बाल विकास तथा पंचायत राज और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों की बैठक बुलाकर वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की गांव स्तर पर सूचियां बनाने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर के आदेश की पालना करते हुए संबंधित विभागों द्वारा वंचित लोगों की सूचियां ग्रामीण स्तर पर तैयार कर ली गई हैं. अब इन लोगों के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन जिले के हर गांव में विशेष कैंप लगाने की तैयारी कर रहा है.

जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पटवारी सचिव, शिक्षक और कृषि पर्यवेक्षक सहित तमाम सरकारी कार्मिक वंचित लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन स्थल पर लाने का जिम्मा उठाएंगे. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरीश उपाध्याय ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 45 प्लस वाले वंचित लोगों की सूचियां ग्राम स्तर पर तैयार कर ली गई हैं. शीघ्र ही विशेष कैंप को अभियान के तौर पर लिया जाएगा.

पढ़ें: अब युवा वर्ग को लगाई जा सकेगी 45+ श्रेणी की वैक्सीन, चिकित्सा विभाग ने जारी किए निर्देश

अगले 10 दिन में टीकाकरण से वंचित लगभग 2,44,000 लोगों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि 18 प्लस के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर विशेष उत्साह नजर आ रहा है. 18 प्लस वाले 6,18,000 में से 53 हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है और आने वाले दिनों में टीकाकरण के कार्य को और भी गति मिलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.